हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत में कामयाब नहीं है एफडीआई: प्रकाश सिंह बादल

Google Oneindia News

Prakash Singh Badal opposes FDI
सिरसा। रिटेल सैक्टर में विदेशी निवेश यानी एफडीआई का अमेरिका जैसे फायदा विकसित देशों में होता है भारत जैसे विकासशिल देश में नहीं। भारत में एफडीआई कामयाब नहीं है। यह कहना है पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का। बादल मंगलवार को सिरसा के जननायक चौ. देवीलाल सुपरस्पैशिलिटी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण करने के बाद एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

समारोह की अध्यक्षता ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने की। समारोह में जेसीडी के उपचेयरमैन मनिंद्र सिंह बराड़, दुष्यंत चौटाला, जेसीडी की निदेशक डा. शमीम शर्मा, डेंटल कालेज के प्राचार्य डा. केएन दुबे, अस्पताल के सीईओ डा. आरएस टाडा विशेष रूप से उपस्थित थे। चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह में प्रकाश सिंह बादल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत पूरी श्रद्धा और सत्कार के साथ चौ. देवीलाल जैसे महान जननायक की जयंती मना रहा है।

उनके जन्मदिन पर जनसेवा की सबसे बड़ी मिसाल इस नए अस्पताल का लोकार्पण करके वे स्वयं भी गौरवान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने हमेशा दबे कुचले गरीब मजदूर वर्ग की हिमायत करते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के भरसक प्रयास किए। बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन जाना बड़ी बात नहीं होती लेकिन जननायक होना बहुत बड़ी बात है और चौ. देवीलाल का कद अब्राहिम लिंकन, नेल्सन मंडेला,जयप्रकाश नारायण जैसे लोक नायकों के बराबर है।

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने ताऊ देवीलाल संग्राहलय और सुपरस्पैशिलिटी अस्पताल आरंभ करके चौ. देवीलाल के सपनों को साकार किया है। प्रकाश सिंह बादल ने चौ. ओमप्रकाश चौटाला, डा. अजय सिंह चौटाला व अभय सिंह चौटाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा की भावना लेकर यह परिवार चौ. देवीलाल के कद को निरंतर बड़ा कर रहे हैं।

समारोह में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बादल का स्वागत करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल के साथ लंबे समय तक संघर्ष करने वाले बादल ने हमेशा महिला शिक्षा और अच्छी चिकित्सा सेवा को बढावा दिया है और आज उन्होंने चौ. देवीलाल की सोच के अनुसार बनाए गए अस्पताल का उदघाटन करके सबका गौरव बढ़ाया है। इससे पूर्व डा. केएन दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह अस्पताल आने वाले समय में न केवल मेडिकल कालेज बनेगा अपितु विश्व स्तरीय अच्छी तकनीक पर आधारित चिकित्सा सेवाएं देगा।

Comments
English summary
Punjab chief minister Prakash Singh Badal has opposed FDI in retail, as he thought this would not successful in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X