हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

परिवार से क्षुब्ध होकर गीतिका ने लगाई फांसी

Google Oneindia News

Geetika Sharma
गुड़गांव। गीतिका ने इसलिए आत्महत्या की थी क्योंकि वह अपने परिवार और भाई से क्षुब्ध थी। यह कहना है गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी अरुणा चडढा का। रोहिणी कोर्ट में अरुणा की जमानत पर सुनवाई 5 सितंबर को होगी। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गीतिका सुसाइड केस में नेवी के कैप्टन वरूण का नाम सामने आया वह भी गीतिका के सुसाइड की वजह में शामिल हो सकता है।

बताया जा रहा है कि गीतिका के वरूण से करीबी रिश्ते थे। जिसे लेकर गीतिका व परिवार के बीच अनबन चल रही थी। सूत्रों की माने तो दोनों के रिश्तों के बीच गीतिका का परिवार आ रहा था जिसे लेकर गीतिका परेशान चल रही थी।

वहीं गोपाल गोयल कांडा के भाई गोबिंद कांडा ने गीतिका के मोबाइल कॉल डिटेल को सार्वजनिक करे जाने की मांग की है। गोबिंद कांडा ने कहा कि कॉल डिटेल से काफी कुछ सामने आ जाएगा दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।

उधर, अरुणा की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता ने दलील दी कि अरुणा की 7 साल की बेटी है और उसको उसकी देखभाल करनी है। ऐसे में अरुणा को जमानत दी जानी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि गीतिका शर्मा के आत्महत्या से संबंधित मामले में अरुणा का कोई लेना-देना नहीं है।

गीतिका ने आत्महत्या इसलिए की थी क्योंकि वह अपने भाई और पैरंट्स से अपसेट थी। वह लगातार दुखी थी क्योंकि उसके पैरंट्स खुश नहीं थे। गीतिका शर्मा के सूइसाइड नोट का हवाला देते हुए गुप्ता ने दलीलें पेश कीं और कहा कि गीतिका ने जो भी कदम उठाए उसके लिए अरुणा जिम्मेदार नहीं है।

गुप्ता ने कहा कि अरुणा इस मामले में 8 अगस्त से ही हिरासत में है और पुलिस को जितनी पूछताछ करनी थी, वह कर चुकी है। अब अरुणा को हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं है। इस मामले में पुलिस की ओर से दलील पेश की जानी बाकी है अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।

Comments
English summary
According to new report, air hostess Geetika Sharma committed suicide because of her family pressure.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X