क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुद बिहार का रहने वाला है ठाकरे परिवार: दिग्विजय

Google Oneindia News

Raj Thackeray's family is from Bihar: Digvijay Singh
नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे बिहार के लोगों के खिलाफ की गई बयानबाजी के कारण एक बार फिर राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं। ठाकरे ने बिहार के लोगों को घुसपैठिया कहकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। इसपर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि ठाकरे परिवार खुद बिहार का रहने वाला है।

उन्‍होंने कहा कि ठाकरे परिवार बिहार से निकलकर मध्‍य प्रदेश के धार जिले में जाकर बस गया था, फिर वह मुंबई आ गये थे। उन्‍होंने कहा कि अगर आप मुंबई का हतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि यह मछुआरों का शहर है। यहां पर रह रहे बाकि लोग बाहर से आए हैं। ठाकरे ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि स्‍थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना मुंबई में अमर जवान ज्‍योति तोड़ने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लाई मुंबई पुलिस पर बिहार सरकार ने कानूनी कार्रवाई की तो वो महाराष्ट्र में रह रहे सभी बिहारियों को घुसपैठिया करार देकर उन्हें खदेड़ देंगे।

बिहार के मुख्‍य सचिव नवीन कुमार ने मुंबई पुलिस आयुक्‍त को पत्र लिखकर आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के दौरान शहीद स्‍मारक पर कथित तोड़-फोड़ करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी पर नाराजगी प्रकट की थी, इसपर राज ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहारियों पर वार किया। बिहार जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता शिवानंद तिवारी ने इसपर कहा कि केंद्र और महाराष्‍ट्र में सत्‍तारूढ़ पार्टी ठाकरे के इस बयान पर कार्रवाई क्‍यों नहीं करती।

गौरतलब है कि इससे पहले आशा आशा भोससले पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा था कि पाकिस्‍तान से आए कलाकारों के बारे में वह कहती हैं कि अतिथि देवों भव:, लेकिन उनके लिए पैसा ही देवों भव: है। उन्‍होंने कहा कि क्‍या भोसले यही बात पाकिस्‍तानी आतंकी अजमल कसाब के बारे में कह सकती हैं। शिवसेना ने भी पाकिस्‍तान से आए कलाकारों के विरोध में मुंबई के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर में प्रदर्शन किया था।

Comments
English summary
Congress General Secretary Digvijay Singh on Saturday saying fishermen are the true inhabitants of Mumbai and that the MNS chief's family is also from Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X