उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राक्षसी पूतना को देखते ही मां-बेटी की मौत

Google Oneindia News

Pootna
कन्नौज। पौराणिक कथा श्री कृष्ण में राजा कंस की सेविका राक्षसी पूतना को देखकर कई लोगों के प्राण निकल जाते थे। यह कथा तो लोगों ने सुनरखी होगी लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज में यह कथा सच साबित हुई। टीवी में पूतना का डरावना रूप देखकर एक मां बेटी की मौत हो गयी। लोगों का कहना था कि पहले टीवी पर पूतना के रूप को देख दहशत में आयी बच्ची की मौत हुई और बच्ची को मरा हुआ देखकर सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया।

कन्नौज के एक गांव तेराजाकेट में जो हादसा हुआ उसे गांव वाले भुला नहीं पा रहे हैं। गांव में अशोक कुमार पुत्र अहिवरन धोबी अपनी पत्नी व पांच वर्ष की बेटी के साथ रहता था। लेकिन गुरूवार की रात उसके परिवार की खुशियों को हमेशा- हमेशा के लिए लेकर चली गयी। उसकी बच्ची टीवी सीरियल (श्रीकृष्णा) देख रही थी और उस सीरियल में पूतना का खौफनाक चेहरा देख वह इतनी भयभीत हो गई कि कुछ पल में ही डर के कारण उसकी मौत हो गयी। बेटी की जुदाई के सदमे में थोड़ी देर बाद मां का भी यही हाल हुआ और उसकी जान चली गयी।

अहिवरन ने बताया कि उसकी पुत्री नैना घर में बैठी श्रीकृष्णा धारावाहिक देख रही थी। धारावाहिक में जैसे ही पूतना का डरावना रूप उसने देखा, वह एकाएक डर की वजह से चीख पड़ी, डर से उसका शरीर कांप रहा था चेहरे पर पसीना व खौफ साफ झलक रहा था। माता-पिता ने दौड़कर उसे गोद में उठाया और उसे बताया कि पूतना टीवी में है उसे डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन कुछ मिनट बाद ही दहशत में नैना ने दम तोड़ दिया। नैना की मां क्रान्ति देवी इस तरह अचानक पुत्री की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी और वह मूर्छित होकर गिर पड़ी।

उसे आनन-फानन निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि अशोक के चार पुत्रियां व एक पुत्र है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण बमुश्किल कर पाता है। बेटी व पत्नी की मौत से वह पूरी तरह टूट चुका है। घर में एक साथ मां-बेटी की मौत से परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया है।

English summary
A woman and her daughter died after seeing demon Pootna in TV serial. The incident took place in Kannauj district of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X