हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोपाल कांडा के लिये चुनाव प्रचार करती थी गीतिका

Google Oneindia News

Geetika did election campaign for Gopal Kanda
सिरसा। गीतिका संग सिरसा के विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की नजदीकियां इतनी थीं कि गीतिका अक्तूबर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में गोपाल के प्रचार अभियान में भी शिरकत करने पहुंची थीं। हमारे पास कुछ लम्हों का एक वीडियो है, जिसमें गोपाल कांडा मंच से लोगों को संबोधित कर रही हैं, जबकि पीछे हरे रंग की पोशाक में गीतिका गोपाल के पारिवारिक सदस्यों संग खड़ी हैं।

दरअसल अक्तूबर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में गीतिका भी गोपाल कांडा के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। मतदान से करीब छह रोज पहले 5 अक्तूबर 2009 को गोपाल कांडा की ओर से सिरसा के भगत ङ्क्षसह चौक में एक जनसभा का आयोजन किया गया। ग्लैमरस की दुनिया से जुड़े रहने वाले कांडा की इस जनसभा में सिने तारिका रति अग्रिहोत्री, लाफ्टर चैलेंज फेम गंगू बाई व भारती, चक्क दे इंडिया फेम चित्राक्षी सिन्हा उर्फ कोमल चौटाला पहुंचे थे।

हमारे पास इस जनसभा का एक ऐसा वीडियो है, जिसमें इस जनसभा में मंच पर गोपाल कांडा पब्लिक को संबोधित कर रही हैं जबकि उनके ठीक पीछे दाहिनी ओर ग्रीन पोशाक में कांडा के कुछ पारिवारिक सदस्यों के संग गीतिका खड़ी है। यहां बता दें कि सियासी प्रचार से इत्तर भी गीतिका का सिरसा आना-जाना रहता था। एक दफा गीतिका सिरसा के श्री तारा बाबा कुटिया जिसके गोपाल मुख्य सेवक हैं में भी पहुंची थीं।

तब गीतिका स्पैशल दीर्घा में गोपाल कांडा के पारिवारिक सदस्यों के संग बैठी थी। गीतिका संग नजदीकियां ऐसी थी कि गीतिक के पिता जब कुटिया में आए तो वे गोपाल संग सोफे पर बैठे जबकि उनकी मां अनुराधा गोपाल की पत्नी सरस्वती कांडा के संग बैठी थीं। यहां बता दें कि अक्तूबर 2009 में हुए चुनाव में कांडा का प्रचार काफी हाइटैक था। आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे गोपाल ने इनैलो के पदम जैन को 6521 मतों से हराया था। सिने सितारे और उनके चहेते उनके चुनाव प्रचार में पहुंचे थे। गीतिका भी उन्हीं में से एक थी। जाहिर है गीतिका का सिरसा आना-जाना रहता था।

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

English summary
Geetika Sharma was not only employee of Gopal Kanda, but she also used to do election campaign for him in Sirsa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X