दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस बार वंसुधरा में गाय ने ली जान

Google Oneindia News

Stray cow gores man to death
दिल्ली(ब्यूरो)। इसी साल अप्रैल में एक सांड़ ने एक मैनेजर को पटक कर मार डाला था। वह दो सांड़ों की लड़ाई के बीच फंस गए थे। इस तरह दिल्ली औऱ पूरे एनसीआर में आवारा पशु सीधे मौत का संदेशा ले कर घूम रहे हैं। वसुंधरा सेक्टर-5 में सुबह पार्क व्यू सोसायटी के बाहर आवारा गाय ने एक कारोबारी की जान ले ली। इसके अलावा पांच और लोगों को मार कर घायल कर दिया।

दिल्ली की सभी सड़कों से आवारा पशु हटाने के लिए एमसीजी ने अभियान हर कुछ महीनों बाद चलता है लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं दिखता। पुराने शहर के अलावा पॉश एरिया में भी आवारा पशु अब भी सड़कों पर घूमते देखे जा सकते हैं। शहर कीसड़कों पर खुले घूमते यह पशु हादसों को भी न्योता दे रहे हैं। इस अभियान के तहत कुछ दिनों तक आवारा पशुओं को पकड़ने का सिलसिलाशुरू हुआ। इस अभियान के शुरू होने से लोगों में उम्मीद जगी थी , कि अब सड़कों पर आवारापशु नजर नहीं आएंगे। कुछ दिन बाद निगम ने इसे बंद करदिया। यह सिलसिला वर्षों से चलता आ रहा है।

वसुंधरा सेक्टर-5 के मकान संख्या-1583 में हरीश चंद कश्यप (62) रहते हैं। उनके बेटों के पास मदर डेयरी आइसक्रीम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप और दिल्ली में मिनरल वाटर का प्लांट है। पूरा कारोबार बेटे ही संभालते हैं। सुबह पौने सात बजे हरीश चंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। पार्क व्यू सोसायटी के सामने एक आवारा गाय घूम रही थी। अचानक यह गाय आक्रमक हो गई और उन्हें जोरदार टक्कर मारी। करीब तीन फीट उछलकर सड़क पर गिरे तभी पीछे से आती एक स्कूल बस ने उन्हें कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सब उनके पेट के ऊपर से गुजरी थी। इसी बीच गाय ने वहां से गुजर रहे छह-सात लोगों को मार कर घायल कर दिया लोगों ने किसी तरह गाय को भगाया। फिर हरीश चंद को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। बाद में पहुंचे नगर निगम दस्ता ने गाय को पकड़ कर नंदी पार्क ले गया। उधर लौटने में देर होने पर हरीश चंद की पत्नी और पुत्रवधू उन्हें ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो हादसे का पता चला। परिजन तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गये। वहां उन्हें मौत की जानकारी मिली।

Comments
English summary
A 62-year-old businessman died after a stray cow attacked him in Vasundhara's Sector 5 on Friday morning. Police said the cow gored the senior citizen and even flipped him over with his horns.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X