हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा गुटखा, वो भी दुगने दाम पर

Google Oneindia News

Even after ban, Gutkha business going on in Haryana
सिरसा। हरियाणा सरकार ने बेशक प्रदेश में तंबाकू, गुटका व पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया हो पर इसकी बिक्री 15 अगस्त से ही जारी है। हां, यह बात जरूर है कि पहले दुकान के अंदर इनकी लडिय़ों की भरमार रहती थी जो वीरवार को नहीं देखी गई। खोले में तो गुटखे व पान मसाले की बिक्री नहीं हो रही लेकिन अवैध रूप व गुपचुप तरीके से दुगने दामों पर इन सब की जोरों पर है। गुटखे की जो पुडिय़ा 15 अगस्त से पहले दो रुपये में मिलती थी वो वीरवार को 6 रुपये में बेची जा रही थी और गुटखे की लत वाले लोग इस दाम पर भी इसे खरीदते नजर आए। तंबाकू व खैनी की पुडिय़ा की कीमत पांच से दस रुपये हो गई है।

पान मसाला, गुटखा, खैनी व तंबाकू बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब सरकार ने प्रतिबंध लगाने की घोषण की थी तो उसी समय से लोगों ने इन सब का भंडारण करना शुरू कर दिया था। सैंकड़ों दुकानदारों ने लाखों रुपयों का माल खरीद कर छूपा लिया। अब जब प्रतिबंध आरंभ हो चुका है तो मनचाहे दामों पर गुपचुप तरीके से गुटखे, मान मसाले, खैनी व तंबाकू की बिक्री हो रही है। सिरसा में प्रतिदिन गुटखे, मान मसाले व तंबाकू का लाखों रुपये का कारोबार होता रहा है। इसकी लत का शिकार हजारों लोग हैं जो इसके सेवन के बिना नहीं रह सकते और इसी के चलते सजा व अर्थदंड की परवाह किए बिना इस काम से जुड़े लोगों ने गुटखे व तंबाकू की तस्करी में जुट गए हैं।

तंबाकू के कारोबार से जुड़े शख्स ने बताया कि पहले एक नंबर में खुले के अंदर जो कारोबार लाखों रुपये का था अब वह करोड़ों रुपये का होगा। वैसे, प्रतिबंध के अगले दिन शहर की सभी दुकानें बंद मिली। दुकानों का शटर डाऊन था पर बाहर खड़ा व्यक्ति लोगों से मन माफिक रुपये लेकर उनकों कुछ दुर में उनका सामान लाकर देता रहा और यह हालात हर जगह पूरे शहर में देखने को मिले।

प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी करके राज्य में निकोटिन वाली हर चीज की बिक्री पर बैन लगा दिया है। इसे बेचने वाले या इसको बनाने वाले को 6 माह से आजीवन कारावास व अर्थदंड का प्रावधान भी है। सिरसा शहर थाना प्रभारी विक्रम नेहरा का कहना है कि इन पर बैन लगने के बाद पुलिस ने शहर में हर जगह राउंड लगाया। अधिकतर दुकानें बंद मिली और जो दुकानें खुली थी वहां पर उक्त चीजों की बिक्री नहीं होती पाई गई। उन्होंने कहा कि गुप्तचरों के माध्यम से जानकारी जुटाकर अभियान चलाया जाएगा ।

Comments
English summary
Even after Gutkha is banned in Haryana, people are selling it in many cities on double rate. Government has not taken any step against them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X