क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोयला घोटाला: रिलायंस को 29 हजार करोड़ का फायदा

Google Oneindia News

Reliance got undue benefit of Rs. 29033 cr: CAG
नई दिल्‍ली। यूपीए सरकार घोटालों के मामले में एक बार फिर कटघड़े में खड़ी होती नजर आ रही है। अभी तक 2-जी स्‍कैम को देश का सबसे बड़ा घोटाला कहा जाता था, लेकिन अब कोयला खदानों की बंदरबाट का महाघोटाला खुलकर सामने आया है।

कोयला, पावर और एविएशन पर कॉम्‍प्‍ट्रोलर एंउ ऑटीटर जनरल (सीएजी) की रिपोर्ट शुक्रवार को राज्‍यसभा में पेश की गई। कोयला ब्‍लॉक आवंटन में हुई धाधली में 1.86 लाख करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। इस घोटाले में अनिल अंबानी को 29 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाने की बात कही जा रही है।

शुक्रवार को कैग की रिपोर्ट पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। सरकार ने सन 2004-09 के बीच लगभग 100 कंपनियों को 155 कोयला खदानों का आवंटन किया था। कैग की इस रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पूरी सरकार को मुसिबत में डाल दिया है। जिस वक्‍त यह घोटाला हुआ कोयला मंत्रालय मनमोहन सिहं के पास था।

कैग की फाइनल रिपोर्ट में घोटाले का आंकड़ा 1.8 लाख करोड़ बताया जा रहा है। इसमें कई कंपनियों के नाम भी आए है, जिसको सरकार ने विशेष रूप से लाभ पहुंचाया था। ऐसा बताया जा रहा है कि टाटा, जिंदल ग्रुप और रिलायंस पावर सहित कई कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया है। अल्‍ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्‍ट (यूएमपीपी) के बारे में सीएजी ड्राफ्ट में कहा गया है कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को 29033 करोड़ का फायदा पहुंचाया गया है।

डायल के बारे में इस रिपोर्ट में कहा गया है कि डायल के सिर्फ 2450 करोड़ रूपये के निवेश पर उसको 24 हजार करोड़ रूपए की जमीन देकर, लगभग 1.5 लाख करोड़ रूपया कमाने का मौका दिया गया।

आखिर क्‍या है कोयला घोटाला

सन 2004-09 के बीच बिना निलामी के कोयला खदानों का आवंटन किया गया था, जिसके कारण निजी कंपनियों को हजारों करोड़ का लाभ पहुंचाया गया था। बगैर निलामी की प्रक्रिया के औने पौने दाम पर कुछ खास कंपनियों को लाइसेंस बाटे गये। यह घोटाला 2जी घोटाले से 6 गुना बड़ा घोटाला है। इस घोटाले से करीब 100 बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचा है। ये तो केवल निजी कंपनियों का मुनाफा है लेकिन इस घोटाले में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी करोड़ों का लाभ

पहुंचा है। अभी घोटाले की रकम को कुछ निजी कंपनियों को ध्‍यान में रखते हुए आंका गया है, अगर सरकारी व अर्द्धसरकारी कंपनियों को साथ लें तो घाटा कहीं ज्‍यादा है।

Comments
English summary
CAG report again shows that how corrupt UPA Government. Report says that it gives benefits of 29 thousand crore to Anil Ambani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X