क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कल शाम लातूर में होगा विलासराव देशमुख का अंतिम संस्‍कार

Google Oneindia News

Vilasrao Deshmukh
मुंबई। पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख का आज चेन्‍नई के अस्‍पताल निधन हो गया। वो किडनी और लीवर की समस्‍या से ग्रसित थे। उनका अंतिम संस्‍कार उनके गृहनगर लातूर में बुधवार को शाम 4 बजे किया जायेगा। मालूम हो कि देशमुख 67 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चेन्‍नई के ग्‍लोबल अस्‍पताल में चल रहा था। पिछले दिनों उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें आनन फानन में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्‍नई लाया गया था। उनके गुर्दों और लिवर ने काम करना बंद कर दिया था इसी कारण उन्हें लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

वहीं दूसरी तरफ विलासराव देशमुख की मौत खबर आते ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। प्रधानमंत्री कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहरायेंगे। लेकिन राष्ट्रीय ध्वज देशमुख के सम्मान में आधा झुका रहेगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये हैं। देशमुख के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक निवास लातूर जिले के बभलगांव में किया जायेगा। देशमुख के भाई दिलीप देशमुख ने कहा कि दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर कल चेन्नई से लातूर लाया जायेगा और बभलगांव में उनके आवास पर सुबह नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक जनता के दर्शनार्थ रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि शव यात्र अपरान्ह तीन बजे शुरु होगी और शाम चार बजे अंत्येष्टि होगी।

प्रधानमंत्री ने देशमुख के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि उन्होंने अपना एक मूल्यवान सहयोगी खो दिया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी देशमुख के निधन पर दुख व्यक्त किया है। बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने विलासराव देशमुख के निधन पर शोक जताया है।

Comments
English summary
Union science and technology minister Vilasrao Deshmukh, who passed away in Chennai this afternoon, will be cremated at his native Babhalgaon village in Latur district on Wednesday, family sources said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X