उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनिया के करीब बैठीं माया, ताकते रहे मुलायम

Google Oneindia News

Mayawati get importance over Mulayam in Sonia's lunch
दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रपति चुनाव में मायावती के स्पष्ट रुख के कारण सोनिया की नजरों में मायावती की अहमियत मुलायम से ज्यादा हो गई है। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सोनिया गांधी ने अपने सहयोगी दलों को लंच पर बुलाया था। इसमें सोनिया के सबसे करीब वाली सीट मायावती के लिए आरक्षित थी।

राष्ट्रपति चुनाव में मुलायम ने राजनीति करते रहे हैं कभी कलाम, सोमनाथ चटर्जी का नाम का समर्थन करनेवाले मुलायम मजबूरी में प्रणव का साथ देने को तैयार हुए थे। दूसरी ओर मायावती का रुख पहले दिन से ही साफ था। प्रणव के साथ स्पष्ट रुप से रहने के ईनाम आज उन्हें मिला। यह आनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण है। यह संकेत भी है कि मायावती और कांग्रेस करीब आ रहे हैं। हालांकि इस लंच से शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल गायब रहे।

एंटोनी को नंबर 2 बनाने से पवार नाराज हैं। वरीयता के लिहाज से वह नंबर 2 का पद चाहते थे। जबकि सोनिया ने कैबिनेट में ईमानदार एंटोनी को नंबर -2 का स्थान दे रखा है। मुलायम की सीट थोड़ी दूर लगाई गई थी। यह एक तरह से संकेत है कि मुलायम की कांग्रेस के लिए कितनी अहमियत है। फिर सुप्रीम कोर्ट से माया को राहत मिल चुकी है। वैसे सोनिया ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले भी लंच दिया था।

इस बीच टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हामिद अंसारी को समर्थन देने का फैसला कर लिया है। यहां बता दें.राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यूपीए की रणनीति कारगर रही थी, और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी यूपीए की स्थिति मजबूत है। यूपीए की ओर से हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं और उन्हें टक्कर दे रहे हैं एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह। बीजू जनता दल के तटस्थ हो जाने से जसवंत सिंह की स्थिति कमजोर हो गई है। नवीन पटनायक ने कहा है कि वह तटस्थ रहेंगे औऱ तमाशा देखेंगे।

हामिद अंसारी को लेकर यूपीए के सहयोगी दलों समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरजेडी में ज्यादा परेशानी नहीं दिख रही है. वैसे आंकड़ों को अगर देखें तो हामिद अंसारी का पलड़ा जसवंत सिंह के मुकाबले मजबूत ही दिख रहा है। 790 वोट में से 500 से ज्यादा वोट यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। इस हालात में हामिद अंसारी का दोबारा उपराष्ट्रपति बनना तय है।

Comments
English summary
The seating arrangements at Sonia Gandhi's lunch today conferred VIP status on former Chief Minister Mayawati - she was placed at Mrs Gandhi's table. It's not often that Mayawati and her bete noire - Mulayam Singh Yadav - are seen within striking distance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X