उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहीद पथ घोटाले में सीबीआई जांच की मांग

Google Oneindia News

BJP demands CBI probe in Shaheed Path scam
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना शहीद पथ में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा का कहना है कि सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच अत्यन्त जरूरी है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्थानीय सांसद लालजी टंडन ने कहा कि यह योजना भाजपा के लिए क्या मायने रखती है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में इस महत्वाकांक्षी योजना शहीद पथ की आधारशिला रखी गयी थी और हर कीमत पर इसे समय से पूरा करने की रूपरेखा तय की गयी थी लेकिन इस योजना को पूरा होने में काफी ल बा समय लगा गया।

टंडन ने कहा कि करीब 23 किलोमीटर की इस योजना पर 286 करोड़ रुपये खर्च हुए। उन्होंने कहा कि जितना खर्चा इस योजना पर किया गया है, उसके मुताबिक कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना भी अत्यन्त धीमी गति से पूरी हो सकी। इस योजना को पूरा होने में ग्यारह साल लग गये। श्री टंडन ने आरोप लगाया कि योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है।

उन्होंने कहा कि इसकी जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए। वहीं जलभराव की समस्या का कारण भी उन्होंने भ्रष्टाचार बताया। श्री टंडन ने कहा कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में जलभराव की समस्या है। इस समस्या की जड़ में केवल भ्रष्टाचार है। नाले की सफाई सिर्फ कागजों पर होती है यही कारण है कि हल्की बरसात में भी जलभराव विकराल रूप धारण कर लेता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केन्द्र और राज्य दोनो सरकारें जि मेदार हैं।

Comments
English summary
Bharatiya Janata Party has demanded the CBI probe into Shaheed Path scam happened in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X