दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मनचाहा प्‍यार पाने के लिये बंगाली बाबा के चक्‍कर में फंसी युवती

Google Oneindia News

Tantric advertisement on TV, a young woman trapped
दिल्ली (ब्यूरो)। रोज तांत्रिक और बाबाओं की ठगी के किस्से अखबारों में छपते हैं इसके बावजूद लोग फंस जाते हैं। लेकिन मीडिया खुद पैसे के चक्कर में ऐसे तांत्रिकों का प्रचार करने लगे तो जाहिर है तमाम लोग झांसे में आ सकते हैं, क्योंकि मीडिया पर उन्हें एतबार होता है। यही हुआ दिल्ली के खजूरी इलाके में रात को एक युवती टीवी देख रही थी। ब्रेक में एक बंगाली बाबा का विज्ञापन आया। युवती ने सोचा टीवी पर विज्ञापन आ रहा है जरुर इसमें सच्चाई होगी। उसके चक्कर में उसने जेवर औऱ 11 हजार रुपये गंवा दिया खैरियत है कि बंगाली बाबा पकड़ लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय आशा (बदला हुआ नाम) स्वरूप नगर में रहती है। सिमरन एक युवक से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन युवक सोनू सिमरन को छोड़कर कहीं और चला गया। सिमरन ने यह बात भाभी के भतीजे जय सिंह को बताई।

केबल टीवी पर उसने बंगाली बाबा का विज्ञापन देखा, जिसमें कहा जा रहा था, "मेरा दाव कभी फेल नहीं होता। जो चाहोगों वो मिलेगा। मनचाहा प्यार चाहिये तो संपर्क करें"। विज्ञापन में दावा किया गया कि वह किसी भी युवती की किसी से शादी करा सकता है। किसी युवक का किसी भी युवती से शादी करा सकता है। उसके मंत्रों में इतना दम है।

बहरहाल केबल टीवी पर मनचाहा प्यार दिलाने का दावा करने वाले खान बंगाली बाबा का विज्ञापन देखने के बाद जय सिंह ने बाबा से फोन पर संपर्क किया। बाबा ने प्यार दिलाने की गारंटी देते हुए 11 हजार रुपये और युवती को साथ लाने के लिए कहा। 11 जुलाई को जय सिंह सिमरन को लेकर खजूरी खास में शराब के ठेके के पास बाबा के दफ्तर पहुंच गए। कुछ तंत्र-मंत्र करने के बाद बाबा ने दोनों को घर भेज दिया। कुछ दिनों बाद संपर्क करने पर बाबा ने सिमरन से कहा कि पांच सोने के जेवर लाकर पूजा करानी होगी। पूजा करने के बाद बाबा ने जेवरात वापस करने की बात कहकर दोनों को वापस भेज दिया।

अगले दिन जब जयसिंह और सिमरन जेवरात लेने पहुंचे तो पता चला कि बाबा दफ्तर पर ताला लगाकर भाग गया है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। आखिर एक दिन जयसिंह ने बाबा को मुस्तफाबाद में ढूंढ निकाला। जेवरात वापस करने से आनाकानी पर लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी की पहचान बाबा इरशाद मलिक के रूप में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। बाबा ने कबूल किया कि वह मुसलमान है और तंत्र मंत्र और पूजा के नाम पर लोगों को ठगता है। साथ ही कबूला कि उसके पास आनेवाली युवती औऱ महिलाओं के साथ वह संबंध बनाने की पूरी कोशिश करता है। खासकर बच्चे के लिए आऩेवाली महिलाओं को वह शारीरिक संबंध के लिए मना ही लेता है। उसने सैकड़ों महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं।

English summary
Police arrested a Tantric who duped several girls in the name of desired love. His ad is shown on local channels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X