क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को चलती ट्रेन से फेंका

By Belal Jafri
Google Oneindia News

train
मैसूर। चलती ट्रेन में एक लड़की को अपने साथ की गयी छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ा। जहाँ अपने मंसूबों में नाकाम मनचलों ने युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। लड़की की जान तो बच गयी लेकिन फिलहाल वो गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कर्नाटक के मदुर की है, जहाँ पेशे से लेडीज टेलर 19 वर्षीय युवती रीना यशवंतपुर-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर मैसूर जा रही थी जहाँ जब ट्रेन शिम्शा नदी के पास पहुंची तो उसी समय कुछ मनचले युवती की बोगी में आये और पहले उस पर भद्दे कमेंट किये और फिर उसके बाद उसके साथ शारीरिक रूप से छेड़छाड़ शुरू की युवती पहले तो चुप रही लेकिन अति होने पर उसके द्वारा अपने साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया गया।

ये बात मनचलों को नागवार गुजरी और उन्होंने उसे उस वक्त ट्रेन से नीचे फेंक दिया जब गाड़ी कोल्ली पुल के पास से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि नदी के जिस हिस्से में युवती गिरी वो हिस्सा पूरी तरह सूख चूका था जिसके चलते युवती कि जान तो मच गयी लेकिन उसकी कमर. पैर, और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आईं है।

मनचलों के जाने के बाद ट्रेन में बैठे किसी व्यति ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिन्होंने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया है की युवती को बचा तो लिया गया है मगर अभी भी उसकी हालत खतरे में हैं।

अपनी आप बीती बताते हुए युवती ने कहा कि जिस समय उसके साथ ये हादसा हुआ था उस समय ट्रेन में काफी लोग मौजूद थे मगर लाख मिन्नतों के बावजूद किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

युवकों की संख्या बताते हुए युवती ने कहा कि जिस समय ट्रेन मदुर के पास पहुंची उस समय बोगी में चार युवक घुसे और उस पर भद्दे कमेंट और बाद में शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी और जब उसने ये कहा कि वो इसकी शिकायत पुलिस से करेगी तो उनके द्वारा उसे लातों से मारते हुए चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। युवती ने बताया कि वो बैंगलोर में काम करती है और पेशे से एक लेडीज टेलर है।

Comments
English summary
A 19-year-old girl who resisted a molestation attempt by a youths was kicked out of a moving train by them near Maddur on Tuesday afternoon. The Girl is still suffering with trauma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X