क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करोड़पति जितेन्द्र कर रहे मनरेगा में मजदूरी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Manrega's registered worker in millionaire
लखनऊ। चार भट्टे, एक पेट्रोल पम्प, आयशर ट्रैक्टर की एजेंसी और एक कोल्ड स्टोरेज यह सम्पत्ति उस व्यक्ति जो केन्द्र सरकार की रोजगार योजना में मजदूरी करता है। भारी भरकम सम्पत्ति का मालिक होने के बाद भी जितेन्द्र कुमार नाम का व्यक्ति गांव का गरीब कहलाता है तथा उसकी कार चलाने वाला कोई और नहीं गांव का प्रधान है बावजूद इसके वह मनरेगा में मजदूर हैं।

यह है सरकारी योजनाओं की हकीकत। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली में हो रहे इस घालमेल की जानकारी अधिकारियों को है या नहीं इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों ने ही स्वीकार किया कि मनरेगा में घोटाला हुआ लेकिन रायबरेली का नाम किसी ने नहीं लिया।

कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश के दौरे पर आकर कहा कि माया सरकार के अधिकारी मनरेगा का पैसा खा रहे हैं गरीब ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, लेकिन मनरेगा में घालमेल किस प्रकार किया गया इसकी पराकाष्ठा रायबरेली के जितेन्द्र कुमार के मामले की पड़ताल करने के बाद पता चलती है। जॉब कार्ड नम्बर यूपी-33-013-017-044/274 वाले जितेन्द्र मनरेगा में मजदूरी करते हैं तथा उन्हें प्रतिदिन भत्ता भी मिलता है।

कहने को जितेन्द्र गांव के उन गरीब हैं, जिनके घर में चुल्हा मनरेगा के पैसे से ही जलता है। यदि योजना का पैसा न मिले तो शायद जितेन्द्र का परिवार भूखा रहे। अब जरा जितेन्द्र की हकीकत पर नजर डालें तो पैरों तले जमीन सरक जाएगी। चार पहिया गाड़ी से चलने वाले जितेन्द्र की गाड़ी का ड्राइवर उनके गांव का प्रधान है। जितन्द्र की सम्पत्ति की भी जानकारी ले लीजिए।

जितेन्द्र के पास चार ईंट भट्टे हैं, एक पेट्रोल पम्प, आयशर ट्रैक्टर की एजेंसी और एक कोल्ड स्टोरेज भी है। रायबरेली के लालगंज ब्लॉक के ग्राम जिगासो के जितेन्द्र की हकीकत गांव के सभी लोग जानते हैं लेकिन बोलने को कोई तैयार नहीं है। भाजपा ने जितेन्द्र की हकीकत उजागर करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को मनरेगा में हो रहे घोटाले के प्रति आगाह किया।

Comments
English summary
This is a latest example of corruption in MANREGA in Uttar Pradesh, that a millionaire has been registered with the scheme meant for labourers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X