क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुलझेगा मोनालिसा की मुस्‍कान का रहस्‍य, मिला कंकाल

Google Oneindia News

Skeleton found in Italy may solve Mona Lisa riddle
लंदन। मोनालिसा की मुस्‍कान का रहस्‍य आज भी अनसुलझा है। रहस्‍य सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों ने मोनालिसा के कंकाल को खोज निकाला है। उन्‍होंने दावा किया है कि यह कंकाल लियोनार्दो दा विन्सी के मास्टरपीस के लिए पोज देने वाली मॉडल लीजा घेरार्दिनी का है। दा विन्‍सी ने अपनी इस पेंटिग का शीषर्क 'द मोनालिसा' रखा था।

डेली मेल की खबर के अनुसार इटली में भू-वैज्ञानिकों ने फ्लोरेन्‍स में एक कॉन्‍वेन्‍ट के फर्श में दबा कंकाल खोजा है। उनका कहना है कि यह कंकाल लीजा घेरार्दिनी की है। घेरार्दिनी एक अमीर सिल्‍क व्‍यापारी फ्रान्सिस्को देल जियोकोन्दो की पत्‍नी है। ऐसा बताया जाता है कि वह पति की मौत के बाद नना बनकर जीवन यापन करने लगी थी।

भू-वैज्ञानिकों ने कइस कॉन्‍वेंट की खुदाई पिछले साल शुरू की थी। उनको एक ताबूत मिला, जिससे महिला का कंकाल बदामद किया गया है। इसको मोनालिसा का ताबूत बताया जा रहा है। इस ताबूत में एक खोपड़ी, पसलियां और रीढ़ की हड्डियां मिली है।

हड्डियों की जांच कर पता लगाया जाएगा कि क्या वह पिछले साल मिली खोपड़ी से मिलती हैं। हड्डियों के डीएनए की तुलना मॉडल के दो बच्चों के अवशेषों से की जाएगी। अगर यह पता चल जाता है कि कंकाल और खोपड़ी मॉडल की हैं तो फॉरेन्सिक विशेषग्य उसका चेहरा तैयार कर यह पता लगाएंगे कि क्या वह 500 साल पहले दा विन्सी द्वारा तैयार चित्र से मिलता है?

यह सब मोनालिसा की मुस्कान का रहस्य खोजने के लिए किया जाएगा। पुरातत्वविद सिल्वानो विन्सेटी को अखबार में यह कहते हुए उद्धृत किया गया है हम नहीं जानते कि क्या हड्डियां एक ही कंकाल की हैं या एक से अधिक कंकालों की हैं। लेकिन इससे हमारी इस धारणा की पुष्टि होती है कि सेंट उर्सुला कॉन्वेन्ट में अब भी मानव हड्डियां हैं और हो सकता है कि उनमें लीजा घेरार्दिनी की भी हड्डियां हों।

दा विन्सी ने यह चर्चित तैलचित्र 1503 या 1504 में बनाना शुरू किया था और 1519 में इसे पूरा किया। फिर वह फ्रांस चले गए और उनकी मौत हो गई। इटली में ला जियोकोन्डा कहलाने वाली इस पेंटिंग को दुनिया की सर्वाधिक चर्चित पेंटिंग माना जाता है। इसका स्वामित्व फ्रांसीसी सरकार के पास है।

Comments
English summary
Archaeologists have inched closer to unravelling the secret behind Mona Lisa's enigmatic smile, as they believe to have discovered the skeleton of the model of Da Vinci's masterpiece.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X