क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवाओं को जुआ खेलना सिखा रहा है फेसबुक

Google Oneindia News

Facebook turning teens into gambling addicts
बैंगलोर। सोशल नेटवर्किंग साइट् फेसबुक पर कैसिनो जैसे खेलों के आने के बाद विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी साइट्स युवाओं को जुए की लत लगा रही हैं। आदत और लतों का अध्ययन करने वाले ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने कहा कि इस प्रकार के खेल किशोर एवं युवाओं यह सोचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि जुआ एक नुकसान रहित मजा है। डेली मेल की खबर के मुताबिक इस प्रकार के खेलों में बच्चे आभासी सिक्कों का इस्तेमाल करते है।

ऐसे खेलों में कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन द्वारा खजाने खंगालना अथवा अपनी पूंजी बढ़ाना एक रोमांच उत्पन्न करता है। इस समय फेसबुक पर जैकपॉटज्वाय, स्लॉटोमानिया एवं डबल डाउन कैसिनो जैसे सैकड़ों आभासी स्लॉट मशीन एवं इन्हें प्रोत्साहित करने वाले खेल उपलब्ध हैं। फेसबुक की कुल खेलों से होने वाली आय में 12 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाला खेल फार्मविले की तरह ज्यिंगा भी किशारों युवाओं में खासा लोकप्रिय है।

पिछले सप्ताह ब्रिटेन में ज्यिंगा ने एक नया खेल ज्यिंगा स्लॉट भी शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 17 साल तक के करीब 30 लाख बच्चे फेसबुक से जुड़े हैं। हालांकि फेसबुक पर रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल है लेकिन यहां 13 साल से कम करीब 10 लाख बच्चों के फेसबुक से जुड़े होने का अनुमान है। ब्रिटेन में जुआ खेलने के लिए न्यूनतम 18 साल की आयु निर्धारित है।

सालफोर्ड विश्वविद्यालय की डा कारोलॉन डाउन्स ने बताया कि फ्लफ फ्रेंड्स में आभासी धन गंवाने के बाद उनकी 13 वर्षीय बेटी परेशान हो जाती है। उन्होंने अध्ययन के हवाले से इसे चिरकालिक एवं जीवनपर्यन्त खतरा बताते हुये कहा, हम इन बच्चों के लिए ऐसी चीजें सिखा रहे हैं, जो इन्हें पूरा जीवन परेशान करेंगी। हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस प्रकार के खेल एकदम मुफ्त हैं, लेकिन यह बच्चों को अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए जुए जैसे खेल में धन खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ब्रिटेन स्थित समाजसेवी संस्था गेम.केयर इस प्रकार की साइटों पर खेलों की जांच करने की मांग कर रही है।

Comments
English summary
With a burst of casino-type games on Facebook, experts have warned that the social networking site is turning youngsters into gambling addicts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X