क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संगमा को उम्‍मीद उन्‍हें ही वोट देंगी ममता बनर्जी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

PA Sangma
पटना। पूरे देश को पता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों यूपीए सरकार से नाराज चल रही हैं। यही नाराजगी राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार पीए संगमा का कॉन्फिडेंस बन गई है। संगमा को पूरी उम्‍मीद है कि ममता व उनके साथी विधायक-सांसद उन्‍हें ही वोट देंगे।

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान संगमा ने कहा कि इस बार चुनाव में चमत्‍कार होगा और ममता बनर्जी प्रणब मुखर्जी के बजाये उन्‍हें वोट देंगी।

भारतीय सांख्यिकीय संस्थान से जुडे़ होने के कारण प्रणव मुखर्जी के लाभ के पद के मामले को अदालत में चुनौती देने के प्रश्न के जवाब में संगमा ने कहा, "राष्ट्रपति चुनाव के बाद मैं अदालत में जाउंगा। मेरी कानूनी सलाहकार टीम में राम जेठमलानी और सुब्रमण्यम स्वामी हैं। उनसे परामर्श कर चुनाव के बाद मैं इस मामले को अदालत में ले जाउंगा। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चुनाव की मर्यादा को गिराने के कांग्रेस के आरोप के जवाब में संगमा ने कहा यह कांग्रेस का आरोप है। यह उनकी सोच है और आरोप बेबुनियाद है।"

वहीं यूपीए से रिश्‍ता जोड़ने के प्रयास कर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के वोट पर भी संगमा ने उम्‍मीद जताई है। संगमा ने कहा कि नीतीश उनके अच्‍छे मित्र हैं और उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि नीतीश व उनके साथी उनका साथ जरूर देंगे। संगमा ने कहा, "मैं समर्थन नहीं मिलने से निराश नहीं हूं। नीतीश कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं लेकिन सबका अपना राजनीतिक विचार भी होता है। मुझे अपेक्षा थी कि नीतीश कुमार से समर्थन मिलेगा।"

मनमोहन सरकार के 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के टीम अन्ना के आरोपों में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का नाम होने पर एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा सचाई क्या है पता नहीं है । लेकिन देश की जनता की धारणा है कि टीम अन्ना का आरोप सही है। राष्ट्रपति चुनावों के बाद हार जीत के अंतर के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में संगमा ने कहा यह 19 जुलाई को मतदान के बाद ही पता चलेगा।

English summary
Presidential candidate of NDA, PA SAngma is very much confident that Trinamool chief Mamata Banerjee and her MP-MLA's will give their votes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X