हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुरक्षा के पैमाने पर सबसे उत्तम है गोरखपुर परमाणु संयंत्र: अरोड़ा

Google Oneindia News

Gorakhpur power plant
फतेहाबाद। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम के मुख्य परियोजना अभियंता टीआर अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान में देश में 4700 मेगावाट के 20 परमाणु संयंत्र सुरक्षित तरीके से काम कर रहे हैं और देश के पास 10 हजार मेगावाट क्षमता के संयंत्रों को चलाने की क्षमता है। गोरखपुर, फतेहाबाद में लगने वाले 2800 मेगावाट के संयंत्र में देश के पुराने संयंत्रों के मुकाबले अति आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा और यह संयंत्र सुनामी जैसी परिस्थितियों में भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। अरोड़ा गुरुवार को फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में इस समय 20 परमाणु संयंत्र सुरक्षित तरीके से काम कर रहे हैं इनमें से कुछ तो 50 साल से भी अधिक समय से सफलतापूर्वक बिजली उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में लगने वाले परमाणु बिजली संयंत्र में पहली बार सीमेंट-कंक्रीट के साथ-साथ स्टील की दीवारें बनाई जाएंगी जो सुरक्षा के पैमाने पर सबसे उत्तम हैं। परमाणु संयंत्र से जुड़ी हर प्रकार की आशंका और भ्रांतियां दूर करने के लिए 17 जुलाई को खुले मंच के माध्यम से कोई भी अपने सवाल का जवाब पा सकता है। इसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति अथवा वैज्ञानिक पहुंचकर अपनी शंकाओं का समाधान मौके पर मौजूद वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट की 20 किलोमीटर की परिधि में बसे हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार सुनिश्चित करेगी। अरोड़ा ने बताया कि इस परमाणु संयंत्र में कुल चार यूनिट लगेंगी और प्रत्येक यूनिट की क्षमता 700 मेगावाट होगी। उन्होंने कहा कि इस प्लांट में बिजली का उत्पादन आगामी चार वर्षों में शुरू हो जाएगा। प्रदेश को इस प्लांट से 50 प्रतिशत बिजली मिलेगी जबकि बाकी 50 प्रतिशत केंद्रीय पूल में जाएगी। उन्होंंने बताया कि हमारे देश में लगने वाले सभी परमाणु बिजली संयंत्रों की तकनीक भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में यूरेनियम का पर्याप्त भंडार है और जरूरत पडऩे पर इसका आयात भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्लांट की प्रत्येक यूनिट से 12 से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

Comments
English summary
With a view to clear doubts and misconceptions about 2800 MW nuclear power plant to be set up at Gorakhpur in Fatehabad district of Haryana, the district administration is organizing an open forum at Gorakhpur on July 17 where scientists and specialists would answer the queries of the people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X