क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 लाख मुर्गियों का होगा टीकाकरण

By Belal Jafri
Google Oneindia News

10 million hens to be vaccinated in Mexico
दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहाँ लोग सिर्फ इसलिए मर जाते हैं क्योंकि उन्हें समय पर सम्बंधित बीमारी के टीके नहीं लगाये जाते। या यूं कहा जा सकता है कि आज भी ऐसे देशों की कमी नहीं है जहाँ लोगों की मौत सिर्फ उनकी बीमारी के चलते हो जाती है। खैर ये तो बात हो गयी दुनिया और उसमें रहने वाले इंसान की अगर अब हम आपसे ये कहें की दुनिया में एक ऐसा देश है जहाँ मुर्गियों का टीकाकरण किया जा रहा है तो आपको शायद ये बात मजाक लगे मगर ये सच है।

बात मैक्सिको की है जहाँ बर्ड फ्लू के खतरे से बचने के लिए अगले कुछ दिनों में चीन से आयातित दस लाख मुर्गियों को टीके लगाए जाएंगे वो भी डाक्टरों की निगरानी में। मैक्सिको के 'नेशनल यूनियन आफ पाल्ट्री फार्मर्स या यूएनए की माने तो ऐसे बाड़ों की संख्या 29 हो गई है, जहां फ्लू के वायरस होने की पुष्टि हुई है।

आपको बताते चलें की इसके पूर्व के एक अन्य रपट में 5 और बाड़ों के प्रभावित होने की भी खबर थी। यूएनए के मुताबिक पश्चिमी राज्य जेलीस्को में महामारी से अब तक 25 लाख मुर्गियों प्रभावित हुई हैं।

गौरतलब है कि एक सरकारी सूचना के अनुसार यूएनए ने कहा है कि टीके की पहली खुराक मैक्सिको आ चुकी है और इसका उपयोग सम्भवत: कुक्कुट पालन घर में अत्यधिक संक्रामक एच7एन3 वायरस पर नियंत्रण करने में किया जाएगा।

यूएनए के अधिकारियों के मुताबिक इसके अतिरिक्त 70 लाख और भी टीके वहां आने की सम्भावना है, जिससे देश के ज्यादातर हिस्सों में मुर्गी घरों को रोग मुक्त करने में मदद मिलेगी। यूएनए के आंकडे पर अगर गौर किया जाये तो अकेले मैक्सिको में ही हर दिन 25 लाख अंडे पैदा होते हैं जो बाद में चूजों में बदलते हैं।

ज्ञात हो की मेक्सिको स्थित जेलिस्को देश के निर्यात का 55 प्रतिशत यानी 33.5 करोड़ डॉलर का अंडा विश्व भर में निर्यात करता है। यहाँ फैले फ्लू का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की अब तक फ्लू के प्रकोप से 18 सौ लोग जेलीस्को में अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं।

Comments
English summary
After suffering with H7N3 flu,10 million hens would be vaccinated in Mexico.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X