क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरीन पर बयान से ट्विटर ट्रेंड बने स्‍वामी अग्निवेश

By Belal Jafri
Google Oneindia News

swami agnivesh on twitter
पश्चिम बंगाल के विश्‍व भारती कॉलेज में छात्रा को पेशाब पिलाने वाली हॉस्‍टल वॉर्डन के पक्ष में बयान देकर स्‍वामी अग्निवेश तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना कर रहे हैं। गली मोहल्ले, बाजारों के अलावा स्वामी को इंटरनेट पर भी हंसी का पात्र बनाया जा रहा है।

आपको बताते चलें की जिस समय से स्वामी ने वार्डन के समर्थन में अपना बयान दिया उसके कुछ ही क्षणों के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर आई ट्वीट्स की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्वामी आज सुबह से ही ट्विटर पर ट्रेंड्स के रूप में आ रहे है और मजे की बात ये है की दोपहर एक बजे के आसपास भारत में ट्विटर ट्रेंड्स में स्वामी अग्निवेश पहले नंबर पर थे।

ज्ञात हो की स्‍वामी ने अपने बयान में कहा था कि हॉस्‍टल वॉर्डन ने अगर उस छात्रा को पेशाब पीने की सजा दी तो इसमें हंगामा क्‍यों हो रहा है। अपनी इस बात पर तर्क देते हुए स्‍वामी अग्निवेश ने कहा कि वह एमरजेंसी के दौरान अंबाला सेंट्रल जेल में कई दिनों तक वह खुद अपना पेशाब पीते रहे हैं।

साथ ही स्वामी ने ये भी कहा था कि जब वह छोटे थे तो उन्‍हें बिस्तर पर पेशाब करने की बिमारी थी और हर रोज वो बिस्तर गीला कर देते थे और उन्‍होंने ये भी तर्क दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई, चौधरी देवी लाल और जार्ज फर्नांडीज भी अपना मूत्र पीते रहे हैं और उन्‍हें इसका लाभ भी मिला है। अग्निवेश ने कहा था कि इन सब फायदों को जानते हुए उन्‍हें अपना पेशाब पीने से कोई गुरेज नहीं है और अगर कोई पीता भी है या उसे पिलाया जाता है तो उसमें हंगामा नहीं होना चाहिए।

खैर ये तो बात हो गयी अग्निवेश और उसके बयान कि लेकिन अब आइये आपको रू ब रू कराते हैं उन ट्वीट्स से जिनको पढ़ने के बाद शायद आप अपनी हंसी को न रोक पाएं और आपके मुहं से अपने आप ही निकले इसे कहते हैं अपने पैरों पे कुल्हाड़ी मारना

1 - @ अक्षय कानितकर ने अपने ट्वीट में कहा है कि शोले का ठाकुर जल्दी इसलिए मर गया क्योंकि उसके पास स्वामी अग्निवेश जैसे हाथ नहीं थे।
2 - @ सुमत पटेल ने कहा कि अग्निवेश के अनुसार ठंडा मतलब पेशाब होता है।
3 - @ रॉयल बंगाल टायग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम से मुखातिब होकर कहा है कि वो गौर करें कि इस देश में स्वामी अग्निवेश जैसे लोगों भी हैं जो ऐसी हरकतें कर मिनिरल वाटर का पैसा बचाते हैं।
4 - @ गौतम त्रिवेदी ने कहा है कि अवश्य ही स्वामी अग्निवेश का पसंदीदा गाना "पी लूँ " है।
5 - @ क्रेगफोनकेसा ने अपने ट्वीट में कहा है कि जलयोजन को न तो पैदा किया जा सकता है न तो नष्ट किया जा सकता है मगर इसे एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति पर स्थानांतरित किया जा सकता है।
6 - @ दीपक मेहता ने एक चुटकुले पर अग्निवेश का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि एक बार एक अध्यापिका छात्र से पूछती है कि तुम्हारी पानी की बोतल कहाँ है तो पीछे से स्वामी अग्निवेश ने चिल्लाते हुए कहा की मैडम मैडम बोतल मेरी पैंट में है।
7 - @ रमेश प्रसाद ने लिखा की स्कूल में स्वामी अग्निवेश को जब प्यास लगती थी तो वो कहते थे, मैम मे आइ गो टू टॉयलेट।
8 - @ मोहन राव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि स्वामी अग्निवेश ने एक लड़की को प्रोपोज करते हुए कहा, क्या तुम मेरे साथ ड्रिंक्स के लिए बाहर चलना चाहोगी, मैंने एक अच्छा सुलभ शौचालय देखा है।
9 - @ जीआरपी ने कहा है कि एप्पल ने स्वामी अग्निवेश के लिए एक नई एप्लिकेशन का इजाद किया है, इसका नाम होगा 'आईपी'
10 - @ डाक्टर एट लार्ज ने ट्वीट किया है कि मेरी समझ में स्वामी अग्नीवेश का तर्क नहीं आया। क्या वो स्पनदोष से मुक्ति के लिए अपना वीर्य पीते हैं?
11 - @ स्नेहल गांधी ने ट्वीट किया है कि में आर फ्रॉम मार्स, वुमेन्स आर फ्रॉम वीनस बट स्वामी अग्निवेश इस फ्रॉम यूरीनस।
12 - @ वर्तिका सिंह ने ट्वीट किया है कि स्वामी अग्निवेश बड़े भाग्यशाली है उन्हें रात को पानी पीने और पेशाब करने के लिए दो बार नहीं उठाना होता है।
13 - @ अमरीकन देसी ने स्वामी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा है कि स्वामी ही इस देश के असल रोडीज हैं जो खुद अपना पेशाब पीते हैं।
14 - @ लिल टिन गॉडेस ने कहा है कि अगर आज पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसी जिन्दा होते तो वो और स्वामी अग्निवेश हाथ में पेशाब से भरी बोतल लेकर हैंग आउट पर निकलते ।
15 - @ पीएमओ इंडिया ने प्रधानमंत्री की तरफ से @ फेकिंग न्यूज को सबसे मजेदार ट्वीट करते हुए कहा है कि आज ट्विटर पर असम की बाढ़ ट्रेंड में नहीं रह सकी क्योंकि सारा देश स्वामी अग्निवेश की बाढ़ का सामना कर रहा है।

Comments
English summary
After his statement over drinking urine prominent social activist Swami Agnivesh is facing criticism both in real life and internet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X