क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

द्रोपदी का चीरहरण हुआ था पर कलाम ने खुद ही करवाया वस्‍त्रहरण: ठाकरे

Google Oneindia News

Shiv Sena chief Bal Thackeray
मुंबई। अपनी तीखी और बेवाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने इस बार पूर्व राष्‍ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्‍दुल कलाम को निशाने पर लिया है। ठाकरे ने कलाम के बयान को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि कलाम पाखंडी हैं। कई साल बीत जाने के बाद डा. कलाम ने अपने किताब द टर्निंग प्‍वाइंट में इस बात का खुलासा किया है कि वह 2004 के चुनाव के बाद कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने को तैयार थे मगर सोनिया गांधी ने मना कर दिया। उन्‍होंने अपने किताब में लिखा है कि सोनिया गांधी ने उनसे मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की थी।

उल्‍लेखनीय है कि राजग के एक अन्‍य घटक दल जेडीयू ने रविवार को इस मुद्दे को लेकर कलाम को निशाना बनाया था। ठाकरे ने अपने पार्टी के मुखपत्र कहे जाने वाले सामना में यह दावा किया है कि, ‘‘यह कहने के बाद कि वह इतालवी सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने को तैयार थे, वह मजाक का विषय बन गए हैं।'' ठाकरे ने कहा है कि इतने सालों बाद कलाम ने यह खुलासा कर आम लोगों के दिल से अपनी इज्‍जत खत्‍म कर ली है और अब जनता की नजर में वह पाखंडी बन गये हैं।

ठाकरे ने कहा कि ‘अभी तक, यही अनुमान लगाया जाता रहा है कि राष्ट्रपति के तौर पर कलाम ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। इस एकमात्र कार्रवाई से, देश उनका सम्मान करता आ रहा था और यह सम्मान उनके राष्ट्रपति नहीं रहने के बाद भी जारी था।' ठाकरे ने क‍हा है कि ‘कलाम दस साल पहले भी यह स्पष्टीकरण दे सकते थे लेकिन अपने स्वार्थी हितों के चलते वह चुप्पी साधे रहे।'

ठाकरे ने कहा कि पोखरण में उन्होंने जो परमाणु विस्फोट किया था उससे देश को लाभ नहीं हुआ लेकिन सोनिया गांधी के बारे में उनके ताजा विस्फोट ने विश्व स्तर पर भारत की छवि को खराब किया है। शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने सामना में यह भी दावा किया है कि ‘राजग में लोग कलाम को एक बार फिर राष्ट्रपति बनाने के लिए झुके जा रहे थे। यदि वह राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन जाते और उसके बाद यह खुलासा करते तो इससे राजग की बदनामी होती।' उन्होंने लिखा है, ‘अब हमें शंका होने लगी है कि क्या उन्होंने वास्तव में पोखरण में परमाणु विस्फोट किया था।' सामना में यह भी लिखा गया है कि द्रोपदी का तो कौरवों ने जबरन चीरहरण किया था मगर कलाम ने तो खुद ही अपना वस्‍त्रहरण करवाया है।

Comments
English summary
Shiv Sena chief Bal Thackeray today hit out at former president APJ Abdul Kalam for making a statement after so many years that he was ready to swear in Congress chief Sonia Gandhi as the Prime Minister after the 2004 polls; calling him "hypocrite" and "shallow".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X