क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज से ब्‍यूटी पार्लर जाना, रेस्‍त्रां में खाना और यात्रा करना हुआ मंहगा

By Belal Jafri
Google Oneindia News

Tax
1 जुलाई एक ऐसा दिन जब एक बार फिर देश का नागरिक महंगाई की मार झेलेगा। या दूसरे शब्दों में कहा जाये तो आज देश की अर्थव्यस्था में कुछ ऐसे अहम बदलाव होंगे जिससे आम इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ेगा। आपको बता दें की बजट में हुए ताजा फेर बदल के मुताबिक सर्विस टैक्स आज से 10 % से बढ़कर 12% हो जाएगा। दिए जाने वाले इस सर्विस टैक्स के मद्देनजर इससे टैक्सी और हवाई जहाज के किराए, होटल में खाने पीने सब पर असर पड़ेगा। लेकिन आपके लिए एक अच्छी खबर भी है टीएमसी के दबाव के चलते रेल किरायों पर लगने जा रहा सर्विस टैक्स अब नहीं लगेगा।

गौरतलब है की वित्त मंत्रालय ने इस बार लक्ष्य रखा है कि इस साल एक लाख 24 हजार करोड़ रुपए सिर्फ सर्विस टैक्स के जरिए जुटाए जाएं। इसलिए रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी लगभग हर चीज सर्विस टैक्स की लिस्ट में डाल दी गई है। जिसके चलते सभी तरह की यात्रा महंगी हो गयी है। गौर करने वाली बात ये है कि अब चाहे व्यक्ति हवाई जहाज से यात्रा करने का मन बना रहा हो , रेल से सफर करना चाहता हो या फिर टैक्सी से ट्रेवल उसको अपना बजट बढ़ाकर ही घर से निकलना होगा । इसके अलावा सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी की वजह से अब आपके घर आने वाले हर तरह के बिल भी महंगे हो गए हैं। मसलन फोन बिल , बिजली बिल, गैस सिलेंडर का बिल या फिर बैंक का बिल अपना रिवेन्यू बढ़ाने के चक्कर में सरकार नेसब पर सर्विस टेक्स के रूप में वार किया है।

इसके अलावा कहाँ देना होगा सर्विस टैक्स

  1. शादी से लेकर शामिनाया
  2. शादी या घर के किसी और समारोह में फोटोग्राफी , विडियोग्राफी
  3. एटीएम या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
  4. बैंकों में बनने वाला बैंक ड्राफ्ट
  5. सामान की ढुलाई
  6. निजी और सरकारी कूरियर सेवा
  7. होटल क्लब बार पब
  8. ब्यूटी पार्लर से जुड़ी सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
  9. सौंदर्य प्रसाधन के सामान भी महंगे होंगे
  10. शेयर खरीदने से लेकर बेचने तक सर्विस टेक्स देना होगा
  11. मकान खरीदने से लेकर बनाने पर देना होगा सर्विस टेक्स
  12. किसी भी तरह के परामर्श पर सेवा शुल्क देना होगा

कुल मिलाके ये कहा जाना कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी कि हर बार की तरह एक बार फिर आम इंसान पर मुसीबत के बदल मंडराने वाले हैं। ज्ञात हो की सरकार के इस फैसले पर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है। अगर सियासी गलियारे से जुड़े सूत्रों की माने तो जल्द ही विपक्ष केंद्र सरकार और उसके इस फैसले को आड़े हाथों लेने वाला है।

Comments
English summary
All services, will become expensive from july 1 , with the implementation of the new service tax regime.Almost all services that we use will be subject to 12% service tax.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X