क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुरक्षा में सेंध, चीन ने हैक किया भारतीय नौसेना का सिस्‍टम

Google Oneindia News

Indian Navy
दिल्‍ली। भारत की सुरक्षा में एक बड़ा सेंध लग गया है। खबर आ रही है कि चीन ने भारतीय नौसेना के कंप्‍यूटर को हैक कर लिया है और खुफिया जानकारियां चुरा ली है। चीन ने कंप्‍यूटर्स को वायरस के जरिये हैक किया है। जानकारी के मुताबिक नौसेना के तीन कंप्‍यूटर हैक हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो विशाखापट्ट्नम में मौजूद ईस्टर्न नेवल कमांड के कुछ कंप्यूटरों को हैककर उनसे जाकारियां जुटाई गईं। खबर तो यह भी है कि हैकर्स ने इन कंप्‍यूटर्स में बग प्लांट कर खुफिया डेटा इकट्ठा किया।

फिर उन खुफिया जानकारियों को चीन में मौजूद आईपी एडरेस पर भेजा गया। आपको बता दें कि ईस्टर्न नेवल कमांड में दक्षिणी चीन सागर में भारतीय ऑपरेशन और डिप्लॉयमेंट से संबंधित योजनाओं पर काम होता है। यही नहीं भारत का पहला न्यूक्लियर सब-मैरीन मिसाइल आईएनएस अरिहंत का ईस्टर्न नेवल कमांड में ट्रायल भी चल रहा है। चीन के कंप्यूटर हैक करने की खबर के बाद स्थानीय स्तर पर जांच की गई। ये जांच पूरी हो चुकी है।

नौसेना मुख्यालय जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कदम उठाया जाएगा। दिल्ली में नेवल हेडक्वार्टर इस पर नजर बनाए हुए है। मालूम हो कि चीन अरुणाचल, जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में वायु सीमा क्षेत्र का उल्लंघन करते रहा है। बीते दिनों पीएम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। उल्‍लेखनीय है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने भारत की सुरक्षा पर हमला किया हो। इससे पहले चीन ने भारत के साथ लगी अपनी विवादित सीमा के पास शिनघाई-तिब्बत पठार के उंचाई वाले इलाके में एक बड़ा सैन्य अभ्यास किया था जिसमें उसने पहली बार बहुउद्देश्य लड़ाकू विमान जे-10 का परीक्षण किया।

Comments
English summary
Hackers have broken into sensitive Indian naval computer systems in and around Visakhapatnam, the headquarters of the Eastern Naval Command, and planted bugs that relayed confidential data to IP addresses in China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X