क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शराब बना देती है चूहे को शेर, शेर को चूहा : सत्यमेव जयते

Google Oneindia News

'थोडी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है' इन्हीं पंक्तियों के साथ शुरु हुआ इस रविवार आमिर को शो सत्यमेव जयते। शराब किस तरह इंसान को एक ऐसी जिंदगी जीने पर मजबूर कर देती है जैसी उसने कभी सोची ही नहीं थी। शराब सिर्फ एक इंसान की जिंदगी को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को बर्बादी की कगार पर पहुंचा देती है। इस रविवार 1 जुलाई को आमिर ने अपने शो में मुद्दा उठाया शराब और शराब की वजह से ना जाने कितनी मुश्किलों से जूझते लोगों और उनके परिवार का।

विजय : तहलका के पत्रकार ने बताया किस तरह सिर्फ मजे के लिए शराब पीते पीते उनकी जिंदगी इस मकाम पर पहुंच गई जहां सिर्फ शराब ही उनकी जिंदगी हो गई। उन्होने अपने माता पिता तक को शऱाब के नशे में घर से बाहर निकाल दिया। उन्होने शराब के चलते हर एक जान पहचान वाले से उधार लिया। आखिरकार एक दिन उन्हें इस बात की समझ आई कि शराब के चलते उन्होने क्या क्या खो दिया। यहां तक अपने पिता के आखिरी दिनों में भी वो उनके साथ नहीं रह पाए।

आम इंसानों के साथ आमिर के शो में आए देश के जाने माने लेखक जावेद अख्तर जावेद साहब ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत से ही उन्होंने शराब पीना शुरु कर दिया था जब पैसे नहीं होते थे तब भी वो लोगों से उधार मांग कर शराब पीते थे। 26-27 साल शराब में खोने के बाद जावेद अख्तर ने शराब पीना बिल्कुल बंद कर दिया। जावेद साहब ने बताया लोगों के लिए शराब सिर्फ एक ग्लैमर है और इसी ग्लैमर के चलते कई लोग अपनी जिंदगी के कई साल और कभी कभी पूरी जिंदगी तबाह कर बैठते हैं।

पीने के खतरनाक नतीजों पर रोशनी डालते हुए आमिर ने उदाहरण दिया करन आन्नद का जो अपने परिवार का इकलोता वारिस था। 15 साल के करन की मौत हुई दोस्तों के साथ दसवीं की परीक्षा खत्म करने के बाद रखी गई पार्टी के दौरान। करन रात को पार्टी के बाद अपने दोस्त के साथ खर की तरफ जा रहा था और उसका दोस्त जो गाडी चला रहा था वो शराब के नशे में था और रास्ते में एक दुर्घटना के दौरान गाडी में बैठे करन समेत उसके तीन दोस्त अपनी जिंदगी खो बैठे वो भी बिना किसी गलती के।

आंकड़े: डॉक्टर बनेगल ने शो के दौरान बताया कि भारत में 20 में से एक इंसान को शराब की लत लग जाती है। देश में शराब पीने वाला हर दूसरा शख्स हानिकारक रुप से शराब पीता है। उनके अनुसार 30 मिलीलीटर के दो पैग इंसान के लिए काफी होते हैं। ज्यादा से ज्यादा 4 पैग। लेकिन हमारे देश में लोग 5-6 पैग पीते हैं जो कि आमरुप से काफी ज्यादा है। ड़ॉक्टर ने बताया कि यहा लोग नशा मजे के लिए नहीं बल्कि नशे में धुत्त् होने के लिए पीते हैं।

बैंगलौर के एक अस्पताल में शराब की वजह से भर्ती हुए मरीजों के बारे में बताते हुए डॉक्टर बेनेगल ने बताया कि एक सर्वे के दौरान इस अस्पताल में 25 प्रतिशत लोग शराब पीकर दुर्घटना के शिकार होकर भर्ती हुए और 33 प्रतिशत लोग शराब के नशे में धुत्त दूसरे लोगों के द्वारा घायल किये गए।

आखिर में आमिर ने लोगों को अपनी जिंदगी के साथ साथ दूसरों की जिंदगी की भी इज्जत करने की गुजारिश करते हुए कहा कि कोई भी आदत तभी तक अच्छी होती है जब तक वो किसी को नुकसान ना पहुचाए। शराब एक ऐसी आदत है् जो इंसान को उसकी खुद की जि्दगी के साथ साथ अपने साथ जुडे लोगों की जिंदगी भी बर्बाद करने को मजबूर कर देती है।

अगर आप की जान पहचान में भी कोई है जो शराब की लत का शिकार है तो आप AAA टाइप करके 56363 पर मैसेज करें या 09022771011 फोन करके एल्कोहल सिनोमिनिस्ट की मदद ले सकते हैं। और अपनों को एक नई जिंदगी की शुरुआत दे सकते हैं।

Comments
English summary
Aamir Khan has brought the topic of Alcohol in his 1st July Episode of Satyamev Jayate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X