क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लावारिस कुत्तों को नार्थ ईस्ट भेजे जाने के बयान पर बवाल

Google Oneindia News

dog
दिल्ली (ब्यूरो)। पंजाब के एक विधायक द्वारा लावारिस कुत्तों को पकड़कर नार्थ ईस्ट भेजे जाने के बयान ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इसे नार्थ ईस्ट के लोगों का अपमान बताते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने विधायक के इस बयान पर उसकी खिंचाई की है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि मोफर को अपने बड़पोलेपन पर नियंत्रण रखना चाहिए। गौरतलब है कि इस साल पंजाब में लावारिस कुत्तों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।

अभी तक करीब आधा दर्जन लोगों को कुत्तों ने मार डाला। कुत्तों से ही निजात दिलाने के लिए बुधवार को पंजाब में विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के सदस्यों में खासी नोकझोंक हुई। कांग्रेस विधायक अजीत इंदर सिंह मोफर लावारिस कुत्तों की रोकथाम पर प्रस्ताव लेकर आए थे। मोफर ने कहा कि कुत्तों को पकड़कर नगालैंड, मिजोरम और चीन भेज देना चाहिए, जहां इनकी ज्यादा जरूरत है। उनका इशारा पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ समुदायों की उस प्रथा की ओर था, जिसमें कुत्ते मांस के लिए मार दिए जाते हैं।

मोफार ने पंजाब में कुत्तों के काटने के मामलों तेजी आपने पर चिंता जताते हुए कहा कि आवारा कुत्ते इतनी बड़ी समस्या बन गए हैं कि उनकी वजह से टहलने के लिए बाहर निकालना खतरनाक हो गया है। सदन में हास-परिहास के लिए पेश इस प्रस्ताव से पशु अधिकार संगठनों की त्यौरियां चढ़ गई हैं।

मेनका ने कहा, बयान आपत्तिजनक

मेनका गांधी ने कहा कि मुझे यह टिप्पणी पूर्वोत्तर के लोगों के लिए आपत्तिजनक लगी। पंजाब सरकार को बंध्याकरण कार्यक्रम जैसे कदम उठाना चाहिए। पीपुल फोर एनीमल्स के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि नि:संदेह विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दे का यथाशीघ्र हल किए जाने की जरूरत है, लेकिन उनके द्वारा सुझाया गया हल अव्यावहारिक और अनैतिक है। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय एवं अनैतिक है। कुत्तों को जीने का हक है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार ऐसा कुछ करने का प्रयास करती है तो हम उसे अदालत में घसीटेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ ने अपने सहयोगी के बयान से दूरी बना ली है।

Comments
English summary
An opposition Congress MLA in Punjab has kicked up a controversy with his remark that stray dogs be sent to the northeast for "whatever they do to them" as a way to tackle the growing menace of these canines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X