क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एसएम कृष्‍णा ने की सरबजीत को रिहा करने की अपील

Google Oneindia News

External Affairs Minister SM Krishna
दिल्‍ली। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने आज भारतीय कैदी सुरजीत सिंह की रिहाई का स्वागत किया। उन्होंने पाकिस्तान से सरबजीत सिंह को भी रिहा करने के बारे में गंभीरता से विचार करने को कहा। गौरतलब है कि मौत की सजा का सामना कर रहा सरबजीत लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मुझे खुशी है कि सुरजीत सिंह को रिहा किया जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान सरबजीत सिंह की रिहाई पर भी गंभीरता से विचार करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत कई अवसरों पर पाकिस्तान सरकार से लगातार अनुरोध करता रहा है कि सरबजीत के मामले में सहानुभूतिपूर्ण और मानवीय रवैया अपनाए। कृष्णा ने बाद में एक वक्तव्य में कहा, मैं इस फैसले (सुरजीत पर) का स्वागत करता हूं और पाकिस्तान के राष्ट्रपति से सरबजीत को रिहा करने के अनुरोध को फिर से दोहराता हूं, जो दो दशकों से अधिक समय से पाकिस्तान की जेल में बंद है और मौत की सजा का सामना कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से कारावास की सजा पूरी कर चुके सभी भारतीय नागरिकों को रिहा करने की अपील की।

उन्होंने पाकिस्तान की जेलों में कारावास की सजा काट रहे अन्य सभी भारतीयों को भी रिहा करने का अनुरोध किया। सरबजीत की बहन आज यहां कृष्णा से मिलने वाली हैं। यह मुलाकात पाकिस्तान के सरबजीत की रिहाई से पलटने के दो दिन बाद होगी। अधिकारियों के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में पहले आई खबरों में दावा किया गया था कि सरबजीत को रिहा किया जा रहा है लेकिन कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि सरबजीत को नहीं बल्कि सुरजीत को रिहा किया जा रहा है। कुछ खबरों के अनुसार पाकिस्तान सरकार सेना के दबाव में इस फैसले से पलटी। सरबजीत पाकिस्तान में 1990 में कई बम हमलों में कथित संलिप्तता के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद से विगत 20 वर्षों से मौत की सजा का सामना कर रहा है।

Comments
English summary
External Affairs Minister SM Krishna on Thursday welcomed the release of Indian prisoner Surjeet Singh and asked Pakistan to "seriously ponder and consider" setting free Sarabjit Singh, who is in a Lahore jail on death row.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X