क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुश्किल में पाकिस्‍तान, परवेज पर भी उठे सवाल

Google Oneindia News

Raja Pervaiz Ashraf
इस्लामाबाद। पाकिस्‍तानी शासन चरमराता नजर आ रहा है। युसूफ रजा गिलानी को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोज्ञ घोषित कर दिया गया, और फिर पाकिस्‍तानी शासन के लिए किसी योग्‍य शासक की तलाश शुरू हो गयी। पीपीपी पार्टी की तरफ से पहले मखदूम शहाबुद्दीन को नामित किया गया था, लेकिन उनके ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गये।

राजा परवेज अशरफ का नाम पीपीपी ने नामित किया है, लेकिन अशरफ के खिलाफ भी भ्रष्‍टाचार के कई संगीन आरोप लग चुके है। एक समय ऐसा आया था जब अशरफ को इन्‍ही आरोपो की वजह से कैबिनेट से इस्‍तीफा देना पड़ा था। वे जल और उर्जा मंत्री का पद भी संभाल चुके है। अब उनकी दावेदारी पर भी सवालियां निशान खड़े हो गये है। राजनीतिक दलों में भी विरोध देखा जा सकता है।

आपको बता दे कि राजा परवेज अशरफ भुट्टो परिवार के बेहद वफादार हैं और पंजाब के रावलपिंडी के राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरी पसंद थे लेकिन पार्टी के उम्मीदवार मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद वह मुख्य उम्मीदवार बन गए।

शहाबुद्दीन के खिलाफ उनके स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में हुए एक घोटाले के सिलसिले में वारंट जारी हुआ। वहीं अशरफ भी बिजली परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत की जांच का सामना कर रहे हैं। वह 2002 में गठित पीपीपी (पार्लियामेंटेरियंस) के महासचिव थे जिसे पीपीपी ने राजनीतिक दलों के लिए बनाए गए चुनावी नियमों के पालन के लिए गठित किया था। रावलपिंडी के गुजर खान संसदीय क्षेत्र से वह 2002 और 2008 में विजयी रहे और दो बार यूसुफ रजा गिलानी के कैबिनेट में रहे।

Comments
English summary
Pakistan People’s Party (PPP) on Friday officially named Raja Pervaiz Ashraf as their candidate for the office of prime minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X