क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिना रब्‍बानी खार हो सकती हैं पाक की नई प्रधानमंत्री!

Google Oneindia News

Foreign Minister Hina Rabbani Khar
इस्‍लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को इस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। अदालत ने कहा कि बीते 26 अप्रैल को अदालती अवमानना के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही गिलानी अयोग्य हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी से नए पीएम की नियुक्ति करने को भी कहा है। पाक विदेश मंत्री रह चुकी हिना रब्बनी खार भी अब पीएम की दौड़ में शामिल हो गई है।

वहीं कार्ट के फैसले के अनुसार नया पीएम चुने के लिए पाकिस्तान की सत्ताधारी पीपीपी ने आज रात साढ़े आठ बजे सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक में पीपीपी के सहयोगी दल भी शामिल होंगे। पीएम की दौड़ में अहमद मुख्तार और शहाबुद्दीन भी पीएम की दौड़ में हैं। सूत्रों के अनुसार रात साढ़े नौ बजे नए पीएम का चुनाव किया जाएगा।

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी से आग्रह किया कि वे नया प्रधानमंत्री खोजना शुरू कर दें और नये प्रधानमंत्री के बनने तक देश की कमान वही संभालें। गिलानी पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगे थे, जिसके लिए उन्‍हें कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये गये थे। इस मामले में ढिलाई बरतने पर गिलानी को अयोग्‍य करार दे दिया गया। पाकिस्‍तान के राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक पाक में सत्‍ता परिवर्तन से भारत पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि फिलहाल पाकिस्‍तान की राजनीति में सेना दखल नहीं देगी, क्‍योंकि सत्‍ता की बागडोर जरदारी के हाथों में है। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि गिलानी जिस मामले में दोषी करार दिये गये हैं, उसका ताल्‍लुक राष्‍ट्रपति से भी है, लेकिन जरदारी को बचाने के लिए गिलानी ने खुद की कुरबानी दे दी।

Comments
English summary
Foreign Minister Hina Rabbani Khar may the new Prime Minister of Pakistan, sources said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X