हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा- सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत

Google Oneindia News

11 killed in road accident in Karnal, Ambala
करनाल/अंबाला। रविवार को हरियाणा में विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। करनाल, अंबाला व झज्जर में हुए सड़क हादसों में मरने वालों में 4 महिलाओं व 7 पुरूष शामिल हैं।

करनाल के जीटी रोड पर समाना बाहु गांव के समीप ट्रक में होंडा सिटी कार जा घुसी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल किशोरी को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। यह परिवार मां वैष्णों देवी के दर्शन करके रोहतक लौट रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद कार में फंसे दो लोगों को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह हादसा रविवार सुबह करीब छह बजे हुआ। रोहतक के रहने वाले प्रमोद सैनी का परिवार अपनी होंडा सिटी कार नंबर सीजी13सी-3239 में सवार था। जैसे ही वह समाना बाहु के समीप फ्लाइओवर से उतर रहे थे तो आगे जा रहे ट्रक नंबर एचआर37-4231 में कार घुस गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार तीन महिलाओं व दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। यातायात पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सब लोग कार में फंसे हुए थे।

क्रेन की मदद से कार को काटकर मृतकों को बाहर निकाला गया। हादसे में प्रमोद सैनी, उसकी पत्नी अनीता सैनी, पुत्र आदित्य सैनी, पिता पवन सैनी व मां बिमला की मौत हो गई है, जबकि उनकी 11 वर्षीय बच्ची अदिति को गंभीर चोट आने के कारण पीजीआइ रेफर किया गया है। दर्दनाक हादसे को देखकर जीटी रोड पर चल रहे वाहनों का भी पहिया थम गया। इस मंजर को देख हर किसी की आंखें नम हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

वहीं अंबाला में जींद से चंडीगढ़ लौट रहे आरबीआइ अफसरों की कार को जीटी रोड पर किंगफिशर के नजदीक एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में पंजाब के रोपड़, रूपनगर के खानपुर निवासी राजेंद्र कार चालक, 684, सेक्टर 30, आरबीआइ कालोनी चंडीगढ़ निवासी बलबीर व बलविंद्र सिंह व एक महिला किरण सेठी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए बलबीर सिंह के साले मोहाली निवासी इंद्रजीत सिंह शिकायत पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर, झज्जर-दादरी मार्ग पर शनिवार की मध्य रात बराणी मोड़ के पास दो ट्रकों की टक्कर हो गई। टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक व परिचालक घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहतक जिले के रिठाल फौगाट गांव निवासी अशोक और चरण सिंह यमुनानगर से प्लाई भरकर मुंबई जा रहे थे। शनिवार को वे अपने गांव में आए हुए थे। जब वे मुंबई के लिए चले, तो उनके ही गांव के दो व्यक्ति संतराम उर्फ काला और किताब सिंह उर्फ किताबी घूमने के लिए उनके साथ ट्रक में सवार हो गए।

झज्जर-दादरी मार्ग पर बराणी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उनके ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर में संतराम और किताब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और परिचालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही छुछकवास पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकलवाकर लोगों की मदद से सामान्य अस्पताल भिजवाया, जबकि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। वहां से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। छुछकवास पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि दूसरा ट्रक चालक टक्कर के बाद मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments
English summary
Eleven people had been killed in different incidents of road accidents in Ambala and Karnal districts of Haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X