उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुद कभी रक्तदान नहीं करते डॉक्‍टर

Google Oneindia News

Blood Donation
लखनऊ। दूसरों को रक्तदान के प्रोत्साहित करने वाले चिकित्सक खुद कभी रक्तदान नहीं करते। हालात यह है कि रक्तदान के समय सीएमओ व चिकित्सालय के प्रभारी तक रक्तदान करने नहीं आते। अधिकारी बताते हैं कि यदि चिकित्सालय के डाक्टर तीन माह में एक बार रक्तदान करें तो ब्लड बैंक में रक्त की कमीं नहीं रहेगी।

चिकित्सालयों के ब्लड बैंक स्वयं सेवी संस्थाएं व जागरूक लोगों के मोहताज हैं जिनकी वजह से रक्त एकत्र हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डाक्टरों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 77 चिकित्सक कार्यरत हैं। 77 चिकित्सकों में कोई भी रक्तदान नहीं करता जबकि सभी दूसरों को नसीहत देते नजर आते हैं कि रक्तदान करों इससे कोर्ई कमजोरी नहीं आती। बलरामपुर चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में सीएमएस डॉ. ईश्वर शरण तक नजर नहीं आए। अस्पताल में लगे शिविर में महज 27 यूनिट ब्लड अस्पताल को मिला।

शिविर में अस्पताल की लाज बची रहे इसके लिए दो इंटर्न डॉक्टरों ने अपना रक्तदान कर दिया। इसके अलावा कोई भी कर्मचारी व डॉक्टर रक्तदान के लिए आगे नहीं आया। सीएमओ डा. एसएनएस यादव से जब यह पूछा गया कि उन्होंने अन्तिम बार रक्तदान कब किया था तो वह इसका उत्तर नहीं दे पाए उन्हें याद ही नहीं कि उन्होंने रक्तदान कब किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस पर उन्होंने ने भी रक्तदान नहीं किया। सीएमओ के अधीन करीब 165 चिकित्सक कार्य करते हैं जिसमें से एक भी डाक्टर रक्तदान के लिए आगे नहीं आया। यह कोई पहला मामला नहीं है हर बार ऐसा होता हैं। लोगों को जागरूक करने की बजाय खुद डॉक्टरों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रयास करना होगा। कमोवेश कुछ ऐसी स्थिति सिविल व लोहिया अस्पताल की भी रही। दोनों ब्लड में तकरीबन आठ-दस यूनिट रक्तदान हुआ वह भी स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से वरना एक यूनिट भी जुटा पाना मुश्किल हो जाता। अस्पताल के प्रभारियों ने न तो रक्तदान किया और न ही डॉक्टरों ने। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रक्तदान के लिए डॉक्टरों को प्रेरित किया जाएगा।

रक्तदान करने वाले डॉक्टरों का ब्यौरा

अस्पताल डॉक्टर रक्तदान
बलरामपुर 77 00
सिविल 69 00
लोहिया 103 00
सीएमओ 165 00
Comments
English summary
According to the latest report doctors in many cities never donate blood. Data from major hospitals of Lucknow shows the number zero.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X