क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सटोरियों की पसंद प्रणब, मुनाफा कलाम में ज्‍यादा

Google Oneindia News

Pranab Mukherjee and APJ Abdul Kalam
दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच सटोरिये ने भी अपनी अपनी दुकानें खोल ली है। हालांकि इन सटोरियों के बीच सबसे ज्यादा मुनाफा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम लगा है पर दादा पर भी सट्टा बाजार गर्म है और उनके नाम पर सट्टा बाजार एक रुपये पर साठ पैसे दे रहा है। वैसे सटोरियों के बीच दादा को ही राष्ट्रपति माना जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि देश के इस सर्वोच्च पद के लिए सट्टा बाजार में करीब एक हजार करोड़ का खेल होने जा रहा है। जिसमें प्रणब मुखर्जी और एपीजे अब्दुल कलाम मुख्य किरदार में हैं। हालांकि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर पर भी सट्टा लगा है पर सट्टा बाजार में उनका रेट सबसे कम चल रहा है। जहां सटोरिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पर एक रुपये पर साठ पैसे दे रहे हैं वहीं एपीजे अब्दुल कलाम पर उनका रेट पांच रुपये का है। वहीं हामिद अंसारी का रेट एक रुपये पर सिर्फ पंद्रह पैसा लगा है। सट्टा बाजार में सबसे पीछे सोमनाथ चटर्जी चल रहे हैं जहां उनकी अभी कीमत नहीं लगी है। हालांकि कुछ सटोरिए उनके नाम पर एक का 18 पैसे का भाव दे रहे हैं। पीए संगमा सटोरिए के पसंद में शामिल नहीं है। उन्हें सट्टा बाजार ने बाहर कर रखा है।

सट्टा बाजार का सबसे बड़ी मजेदार बात यह है कि ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी की उद्घोषणा के बाद भी सट्टा बाजार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर पूरी तरफ चुप्पी साधे हुए हैं। न ही उनके नाम पर कोई खेल हो रहा है न ही कोई सटोरिया उनके नाम पर बोली रहा है इसलिए माना जा रहा है कि इस बाजार ने पहले ही मनमोहन सिंह को इस रेस से बाहर कर दिया है। अब देखना है कि सटोरिए आज यूपीए और एनडीए के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपने बाजार में कितना परिवर्तन करते हैं।

Comments
English summary
Pranab Mukherjee has emerged as the bookies’ favourite contender for the coveted presidential post, with Somnath Chatterjee is last in the race.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X