क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कलाम पर ममता और मुलायम में टकरार

Google Oneindia News

Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav
नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति चुनाव में चल रहे घमासान का आज सबसे बड़ा दिन है। एक दूसरे का समर्थन पाने की होड़ लगी हुई है। मुलायम और ममता की साझेदारी ने सरकार को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन अब दोनों की साझेदारी टूटती नजर आ रही है। एक तरफ ममता अब्‍दुल कलाम को अपना और मुलायक सिंह का उम्‍मीदवार बता रही है। दूसरी तरफ सपा की ओर से बयान आया था कि वह कलाम की उम्‍मीदवारी स्‍वीकार नहीं करेंगे।

ममता बनर्जी इस बात को मामने के लिए तैयार नहीं है कि मुलायम उनसे अलग हो गये है। सपा की ओर से कलाम के विरोध में आए बयान को भी ममता मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्‍होंने बताया कि कलाम हमारे और मुलायम सिंह दोनों के साझा उम्‍मीदवार है। सपा की ओर से कलाम को स्‍वीकार की किये जाने की बात कही जा रही है।

सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने के लिए तैयार हो गये है। सपा के साथ ही बसपा भी प्रणव का समर्थन कर सकती है। सपा कल अपने समर्थन का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही वित्‍त मंत्री के पद के लिए भी कवायत तेज हो गयी है। अब ममता को संकट का सामना करना पड़ा सकता है।

कांग्रेस कलाम को राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन नहीं करेगी। जब तक मुलायक उनके साथ थे तब तक उनकी मजबूती दिखाई दे रही थी, लेकिन अब ममता बनर्जी अकेली पड़ती दिखाई दे रही है। अब ऐसा में देखना है कि ममता अपने फैसले को कहा तक लेकर जाती है।

सपा का ममता विरोधी बयान

सपा महासचिव और मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव ने कहा क‍ि उनकी पार्टी मध्‍यावधि चुनाव नहीं चाहती। यूपीए सरकार में शामिल नहीं होगी, लेकिन उनको बाहर से समर्थन करती रहेगी। कलाम की उम्‍मीदवारी पर उन्‍होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि कलाम ममता बनर्जी के उम्‍मीदवार है।

Comments
English summary
The Trinamool Congress and Samajwadi Party on Wednesday proposed former president APJ Abdul Kalam's name for President post, but Mulayam can step back.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X