उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'माया को अपने पैसों से लगानी चाहिए थी अपनी मूर्ति'

Google Oneindia News

BSP supremo Mayawati
लखनऊ। मायावती शासन में प्रदेश का विकास कम उसे रेगिस्तान बनाने पर अधिक जोर दिया गया। नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि जनता के पैसे से जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति स्थापित की। यह उन्हें अपने पैसे से लगानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पार्को व स्मारकों के बनाने के नाम पर लाखों हरे पेड़ों को काट दिया और पत्थर लगा दिये। उन्होंने कहा कि पत्थरों पर पेड़ हरे नहीं रह सकते। खजूर के पेड़ को पानी की जरुरत नहीं पड़ती वह रेगिस्तान में बगैर पानी के रहता है।

उन्होंने कहा कि सरकार इन पार्कों व स्मारकों में खाली पड़ी कीमती भूमि पर जनहित के लिए अस्पताल व स्कूल बनायेगी। उन्होंनें सुश्री मायावती का नाम लिये बिना कहा कि जनता के पैसे से उन्होंने अपनी मूर्ति लगा डाली यदि उन्हें इतना ही शौक था तो वह अपने पैसों से अपनी मूर्ति लगातीं।

अहमद हसन ने कहा कि राजधानी लखनऊ में सपा सरकार ने लोहिया पार्क बनाया जहां लाखों पेड़ हरे-भरे खडे हैं और सुबह-शाम बड़ी सं या में लोग वहां भ्रमण के लिए आते हैं। पार्कों व स्मारकों की सुरक्षा के लिए पिछली सरकार ने निक मों की भर्ती की। वहीं बसपा के विजय प्रताप ने बसपा शासनकाल में पार्क, स्मारक व उपवन आदि का निर्माण और वहां लगाये गये पेड़ों की देख-रेख नहीं होने के कारण पेड़ सूख रहे हैं।

उन्होंने उपवन से पीतल का दरवाजा चोरी होने व लोहे की ग्रिल चोरी होने की घटनाओं का मामला उठाते हुए सदन का काम रोककर चर्चा कराने की मांग की। सदस्यों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन स्मारकों व पार्कों की अनदेखी कर रही है।वहां तैनात सुरक्षाकॢमयों व देखभाल करने वाले कर्मचारियों को हटा दिया गया है। नेता विरोधी दल नसीमुद़दीन सिद्दीकी ने कहा कि पार्को व स्मारकों के भीतर व बाहर पेड़ पानी नहीं देने की वजह से सूख रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर देखभाल का अनुरोध किया लेकिन किसी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझ कर इन पार्कों और स्मारकों की उपेक्षा कर रही है।

Comments
English summary
Uttar Pradesh minister Ahmed Hasan has slammed BSP supremo for cutting trees to established statues in state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X