क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो दिनों के अंदर जेल में होंगे नित्‍यानंद, आश्रम सील

Google Oneindia News

Swami Nityananda
बैंगलोर। विवादास्‍पद धार्मिक गुरु नित्‍यानंद स्‍वामी पर लगे यौन शोषण के ताजा आरोपों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। साथ ही साथ कर्नाटक सरकार ने स्‍वामी नित्‍यानंद के बैंगलोर स्थित आश्रम में भी ताला लगाने का आदेश जारी किया है। ऐसे में नित्‍यानंद की गिरफ्तारी किसी भी वक्‍त हो सकती है। मालूम हो कि नित्‍यानंद के आश्रम को बंद करने और उन्‍हें गिरफ्तार करने की लागातार बढ़ रहे मांगों को ध्‍यान में रखकर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सदानंद गौड़ा ने सह आदेश दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि नित्यानंद का आश्रम बेंगलुरू से 35 किमी दूर स्थित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नित्यानंद को दो दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल नित्यानंद के ठिकाने के विषय में कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार हंगामेदार संवाददाता सम्मेलन के बाद नित्यानंद ने गुरुवार रात को ही आश्रम छोड़ दिया था। गौड़ा ने कहा कि उन्होंने आश्रम की तलाशी लेने एवं नित्यानंद पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच के आदेश भी दिए हैं।

आदेश से पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक लालरोखूमा पचाओ सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में पिछले सप्ताह नित्यानंद के आश्रम में मीडिया और उनके समर्थको के बीच हुए टकराव के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय आयुक्त शंभु दयाल मीना को इस हादसे पर सरकार को रिपोर्ट सौंपने को कहा है और उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से तांत्रिक की गतिविधियों के बारे में सुबूत जमा करने के लिए ध्यानपीठम परिसर को अपने कब्जे में लेने और आश्रम को सील करने को कहा है।

सरकार स्वयंभू तांत्रिक की जमानत को रद्द करवाने के लिए कानून विभाग से बातचीत करेगी। नित्यानंद को बलात्कार और आपराधिक धमकी के मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत दी थी। नित्यानंद पर उसके कुछ पूर्व अनुयायियों की शिकायत पर बलात्कार सहित आपराधिक आरोपों में मामले दर्ज किए गए थे और इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। गत आठ जून को नित्यानंद के आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया के लोगों पर कथित हमले के आरोप में पुलिस ने नित्यानंद और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए।

इसके जवाब में नित्यानंद के दो चेलों की शिकायत पर एक स्थायनी टेलीविजन चैनल के संवाददाता और नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी शील हरण, शारीरिक हमले और जीवन को खतरे के आरोपों में दो एफआईआर दर्ज की गईं। संवाददाता का आरोप है कि तांत्रिक ने अमेरिका की एक महिला द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की पृष्ठभूमि में संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, जिसमें सवाल पूछने पर संवाददाता के साथ हाथापाई की गई और उसे धमकाया गया।

Comments
English summary
Karnataka CM DV Sadananda Gowda on Monday directed the home department to initiate legal action against self-styled godman swami Nityananda, including his arrest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X