क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चार जून को कांग्रेस घोषित कर सकती है राष्ट्रपति उम्मीदवार

Google Oneindia News

Congress Flag
दिल्ली (ब्यूरो)। भाजपा की मुंबई बैठक के बाद अब कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव समेत कई अहम मसलों पर फैसला होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक 4 जून को संसद भवन के एनेक्सी में होगी। जहां राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार समेत पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर कुछ ठोस फैसले हो सकते हैं।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि बैठक के बाद राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पूरी तरह से जुट जाएगी। इस दौरान वह अपने सहयोगी दलों के साथ बैठकें करना शुरू कर देगी जिससे कांग्रेस उम्मीदवार पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। वहीं बैठक में पेट्रोल की कीमतों पर भी चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि 31 मई के भारत बंद के आह्वान का अवाम पर पड़े असर की भी समीक्षा होगी। एक सूत्र ने बताया कि बैठक में कांग्रेस दस राज्यों में अगले साल की होने वाले चुनाव की भी रूपरेखा पर चर्चा करेगी जिससे कांग्रेस को उचित लाभ मिल सके।

सुशील कुमार शिंदे भी हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आपको बता दें कि वह भैरोसिंह शेखावत के विरुद्ध उपराष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुकें हैं। हालांकि इन दिनों राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे नामों की दौड़ में प्रणब मुखर्जी और पीए संगमा का नाम जोरों पर हैं। पर कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि संगमा की आक्रामकता को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने सुशील कुमार शिंदे के नाम पर विचार शुरू कर दिया है। पार्टी का मानना है कि संगमा के आदिवासी कार्ड की काट किसी बड़े दलित नेता के नाम से ही संभव है। चूंकि वर्तमान राष्ट्रपति महिला हैं, इसलिए संगमा के विकल्प में कांग्रेस महिला कार्ड नहीं खेल सकती।

English summary
Ahead of the all-important Presidential polls, the Congress Working Committee (CWC), the party's apex body, will meet here on June 4 at the Parliament House annexe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X