क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाफिज़ सईद ने पत्रकारों से मांगा 10 करोड़ का हर्जाना

Google Oneindia News

hafiz saeed
लाहौर। लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद ने अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटेर से अपनी गुप्त मुलाकात की कथित रिपोर्ट दिए जाने के मामले में दो पत्रकारों को कानूनी नोटिस भेजा है और 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। सईद के वकील एके डोगर ने स्तंभकार नाजिर नाजी और रिपोर्टर आमिर मीर को नोटिस भेजे।

नोटिसों में कहा गया है कि उर्दू दैनिक जंग में नौ मई को छपे नाजी के स्तंभ और एशिया टाइम्स ऑनलाइन वेबसाइट पर 12 मई को प्रसारित मीर की रिपोर्ट सईद की छवि खराब करने पर केंद्रित थी। डोगर ने कहा कि सईद ऐसे देश के किसी राजदूत से नहीं मिलना चाहता जिसे वह हजारों मुसलमानों का हत्यारा तथा पाकिस्तान का दुश्मन मानता है।

उन्होंने बताया कि सईद दोनों पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दायर करेगा जिन्होंने पाकिस्तान में तथा विदेश में उसकी मानहानि करने की कोशिश की है। डोगर ने दावा किया कि दोनों पत्रकारों को मानहानि के लिए दस करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करने वाले नोटिस का 14 दिन के भीतर जवाब देना पड़ेगा।

ऐसा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। अमेरिकी दूतावास ने हाल में सईद और राजदूत के बीच गुप्त बैठक की खबरों से इनकार किया था। नाजी ने अपने स्तंभ में लिखा था कि अमेरिका द्वारा सईद पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किए जाने के बाद कुछ चरमपंथी तत्वों ने लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद और अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटेर के बीच गुप्त बैठक कराई।

स्तंभ में आगे कहा गया था कि सईद और मुंटेर ने बैठक में अपने अपने विचार रखे। नाजी ने लिखा था कि बैठक के बाद सईद संतुष्ट नजर आया और सार्वजनिक गतिविधियों में खुलेआम भाग लेना शुरू कर दिया जैसे कि उसे अमेरिकी दूत से कोई आश्वासन मिल गया हो।

Comments
English summary
LeT founder Hafiz Mohammad Saeed has served legal notices on two Pakistani journalists for allegedly concocting a report about his secret meeting with US Ambassador Cameron Munter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X