क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में बैठे हैं जाहिल, शैतान और हैवान: बाबा रामदेव

Google Oneindia News

Baba Ramdev
दुर्ग। भ्रष्‍टाचार और काले धन के खिलाफ देशव्‍यापी आंदोलन कर रहे योग गुरू बाबा रामदेव ने एक बार फिर सांसदों पर हमला किया है। रामदेव ने कहा है कि संसद के भीतर हत्‍यारे, लुटेर और जाहिल बैठे हैं। बाबा रामदेव ने कहा ह‍ै कि संसद में कुछ लोग अच्‍छे भी है मगर ज्‍यादातर लोग हैवान हैं। बाबा रामदेव के इस आपत्तिजनक टिप्‍पणी के बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया है और चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दुर्ग में अपने आंदोलन को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सत्‍ता की कुर्सी बैठे लोग शैतान और ह‍ैवान हैं। बाबा रामदेव सांसदों पर इस कदर हमलावर हुए कि उन्‍होंने सांसदों को पैसों का यार और गुलाम तक कह डाला। बाबा रामदेव ने कहा कि‍ संसद में बैठे लोग सत्ता के पात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की संसद को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि 543 रोगी हिंदुस्तान चला रहे हैं। हमने उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया है लेकिन उन्हें कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। वो देश चल रहे हैं क्योंकि हमने ऐसा ही सिस्टम बनाया है। बेईमान, भ्रष्ट लोगों से संसद को भी बचाना है।

मालूम हो कि इससे पहले टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल भी सांसदों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर चुके हैं। बीते 25 फरवरी को यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक चुनावी सभा में बोलते समय केजरीवाल ने कहा था कि संसद में लुटेरे बैठे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं और उनसे उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। केजरीवाल के मुताबिक संसद का चरित्र बदलने की जरूरत है।

Comments
English summary
Yoga guru Baba Ramdev on Wednesday courted yet another controversy by saying that murderers, looters and illiterate people are sitting in the Parliament.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X