क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्मल बाबा के समोसे पर रामदेव ने लगाई तीखी चटनी

Google Oneindia News

Yog guru Baba Ramdev
दुर्ग। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने सरकार के‍ खिलाफ मोर्चा तो खोला ही है, इसके साथ ही उन्‍होंने अजीबों गरीब तरीके से कृपा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ 'निर्मल बाबा' को भी नहीं छोडा़ है। ये तो बात जगजाहिर हो चुकी है क‍ि निर्मल बाबा अजीबोगरीब टोटकों से दया करने का दावा करते है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब रामदेव ने निर्मल बाबा पर निशाना साधा है।

बाबा रामदेव ने निर्मल बाबा पर चुटकी लेते हुए कहा कि समोसा चटनी और गोलगप्‍पे खाने से भगवान की कृपा नहीं मिलती, इसके साथ ही उन्‍होंने संसद, सत्‍ता के साथ ही उन कुर्सियों पर बैठे लोगो पर भी जमकर निशाना साधा। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भ्रष्‍टाचार और कालेधन पर सरकार के खिलाफ यात्रा के दौरान बयान में जमकर सरकार और निर्मल बाबा पर निशाना साधा।

रामदेव ने कहा क‍ि समोसा खाकर कृपा नहीं हो सकती, अगर कृपा पानी है तो गरीब आदमी की सेवा करो क्‍योंकि नारायण का वास समोसा में नहीं नर में होता है। इसके साथ ही उन्‍होंने सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि संसद में बैठे लोग सत्‍ता के लायक नहीं है। उन्‍होंने कहा कि 543 रोगी हिंदुस्‍तान चला रहे है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दुर्ग में अपने आंदोलन को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सत्‍ता की कुर्सी बैठे लोग शैतान और ह‍ैवान हैं। बाबा रामदेव सांसदों पर इस कदर हमलावर हुए कि उन्‍होंने सांसदों को पैसों का यार और गुलाम तक कह डाला। बाबा रामदेव ने कहा कि‍ संसद में बैठे लोग सत्ता के पात्र नहीं है।

हमने उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया है लेकिन उन्हें कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। वो देश चल रहे हैं क्योंकि हमने ऐसा ही सिस्टम बनाया है। बेईमान, भ्रष्ट लोगों से संसद को भी बचाना है।

मालूम हो कि इससे पहले टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल भी सांसदों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर चुके हैं। बीते 25 फरवरी को यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक चुनावी सभा में बोलते समय केजरीवाल ने कहा था कि संसद में लुटेरे बैठे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं और उनसे उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। केजरीवाल के मुताबिक संसद का चरित्र बदलने की जरूरत है।

Comments
English summary
After attacked on Parliament, Yog guru Baba Ramdev targets self godman Nirmal Baba. There is no Kripa from Samosa, Chatani and Golgappe, Ramdev Said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X