क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन में दहशत, ओलंपिक की सुरक्षा के लिए तैनात होगी मिसाइलें

Google Oneindia News

missile
लंदन। लंदन ओलंपिक की फुलप्रूफ सुरक्षा के तहत ब्रिटेन ओलंपिक पार्क के आसपास रिहायशी फ्लैटों में भी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात करने की सोच रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार एक प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने अभी तय नहीं किया है कि 27 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक के दौरान जमीन से हवा पर मार करने वाली मिसाइलें तैनात की जाये या नहीं।

ईस्ट लंदन के एक रहवासी ब्रायन वेलान ने कहा कि उसने एक इमारत में सैनिकों को घुसते देखा है। इसके अलावा वहां बांटे गए पुर्जो में कहा गया है कि दो से सात मई के बीच यहां सैन्य अभ्यास होगा। किसी भी तरह के हवाई हमले या जमीनी हमले से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार रहेगी। लंदन के पूर्वी इलाके में निवासियों को बता दिया गया है कि ओलंपिक के दौरान दस सैनिकों और पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी यहां की इमारमों पर तैनात रहेगी।

सूत्रों के अनुसार ऐसा भी बताया जा रहा है कि सेना जल्‍दी ही इन मिसाइलों का परिक्षण करेगी। जाहिर है कि सेना के इस कदम से इलाके के नागरिक भयभीत बताये जा रहे है। अगर ऐसी नौबत आती है कि मिसाइलों से हमला करना पड़ा तो उसका नुकसान भी तो स्‍थानीय नागरिकों को ही उठाना पड़ेगा।

हवाई सुरक्षा को देखते हुए केवल मिसाइल ही नहीं, लड़ाकू जेट और हेलिकॉप्‍टर इत्‍यादि भी तैनात किये जाएंगे। गौरतलब है कि पहले तो ब्रिटेन केवल आइरिश उग्रवादियों के ही निशाने पर रहता था लेकिन अब पीछले कुछ समय से इस्‍माली आतंकवादियों के निशाने पर भी है। इसका एक खौफनाक चेहरा 7 जुलाई 2005 को देखा गया था। इसमे लंदन मेट्रो को निशाना बनाया गया था जिसमें 56 लोग मारे गये थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे।

Comments
English summary
Britain's military has told residents of an upscale apartment development near the Olympic Park in east London it is installing a missile battery on top of a tower within their housing complex to defend the 2012.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X