क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईआईटी में प्रवेश के लिए मिल सकते हैं 3 मौके

Google Oneindia News

Kapil Sibal
दिल्ली (ब्यूरो)। सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार अबतक 236 गरीब छात्रों के सपनों को पंख लगा चुके हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि आईआईटी में गरीब छात्रों को भी उचित भागीदारी मिले जिससे देश का भविष्य और पुख्ता हो सके। इसी बाबत वह दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिले। हालांकि कपिल सिब्बल ने भी उनकी बातें ध्यान से सुनी और उनके सुझावों पर गौर करने लिए कहा।

आईआईटी में दाखिले के लिए आनंद कुमार ने जो सुझाव दिए हैं उसमे प्रवेश के लिए अलग पैटर्न बनाने तथा छात्रों को और अधिक मौके दिए जाने की वकालत की है। साथ ही वह कोचिंगों से छात्रों को मुक्त करने की भी बात सिब्बल को बतायी है। बताया जा रहा है कि आनंद ने सिब्बल से कहा कि पैटर्न ऐसा बने जिससे गरीब छात्रों को कोचिंग लेने की जरूरत ही नहीं पड़े। बताया जा रहा है कि आनंद ने सिब्बल को तर्क दिया कि यदि कोचिंग की जरूरत होगी तो अमीर छात्र इसमें बाजी मार ले जाएंगे जबकि गरीब इसमें पिछड़ जाएंगे। आनंद चाहते है कि इससे शहरी एवं ग्रामीण बच्चों के बीच के फासला भी मिटेगा। उन्होंने कहा कि पैटर्न को टेंशन मुक्त और स्कूली पढ़ाई के अनुकूल बनाया जाना चाहिए जिससे छात्र पहले से ही इस मुकाम को हासिल करने में तैयार रहें। आनंद को आशंका है कि नए पैटर्न आने के बाद कोचिंग संचालक नए पैटर्न की तैयारी के नाम पर पैसा वसूलने लगेंगे।

आनंद ने सिब्बल से कहा कि उन्हें कोचिंग संस्थानों को समाप्त करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। पर जो नया पैटर्न बनाया जा रहा है उससे कोचिंग संस्थानों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 12वीं के अंकों को वेटेज देने तथा एप्टीट्यूट टेस्ट को शामिल किए जाने से छात्रों को तरह तरह की कोचिंगें करनी पड़ेगी जिससे गरीब छात्रों पर मार पड़ेगी।

आनंद ने सिब्बल को सुझाव दिया कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में ग्रामीण तथा निर्धन छात्रों को तीन मौके दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी भागीदारी इसमें बढ़ेगी बल्कि उन्हें कोचिंग की जरूरत भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आईआईटी में प्रवेश के लिए पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता।

उन्होंने एक अन्य सुझाव दिया कि आईआईटी परीक्षा खत्म होने के ही दिन ही सभी प्रश्नों के उत्तर संबंधित वेबसाइट पर डाल दिया जाना चाहिए। उससे छात्रों को उसी दिन ही पता चल जाएगा कि वे खुद को कहां पाते हैं। जबकि, नतीजे आने के दिन सभी छात्रों के अंकों को भी वेबसाइट पर डाल दिया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि आनंद कुमार ने 10 साल पहले ‘सुपर 30’ की शुरूआत पटना में की थी। और इसके तहत वह न सिर्फ निर्धन छात्रो को निशुल्क आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते हैं बल्कि उनके आवास तथा भोजन की भी व्यवस्था करते हैं।

Comments
English summary
Super 30 founder and mathematician, Anand Kumar, whose pioneering initiative has helped 236 students from the underprivileged sections of the society successfully chase the IIT-JEE dream, on Tuesday night met Union HRD minister Kapil Sibal at his Delhi residence to discuss reforms in the entrance test to the coveted institutions to make the process more inclusive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X