क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मीनाक्षी थापा का शव बरामद

Google Oneindia News

Murder
इलाहाबाद। बॉलीवुड फिल्‍मों में जूनियर आर्टिस्‍ट के रूप में काम कर चुकी अभिनेत्री मीनाक्षी थापा के शव के टुकड़े इलाहाबाद से बरामद कर लिये गये हैं। मीनाक्षी का शव आरोपी प्रीति के घर के पास से पानी के टैंक से मिला है। मुंबई पुलिस मॉडल प्रीति और उसके ब्‍वॉयफ्रेंड अमित को लेकर इलाहाबाद गई थी। मालूम हो कि प्रीति और अमित ने ही मिलकर मीनाक्षी का कत्‍ल किया था और फिर उसके शव के तीन टुकड़े कर दिये थे।

हत्या के बाद आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए मीनाक्षी के सिर को काट कर फेंक दिया गया और शव को पानी के टैंक में डाल दिया था। सोमवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मीनाक्षी की हत्या के आरोप में एक जूनियर एक्टर अमित जायसवाल और मॉडल प्रीति को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने फिरौती लेने के लिए मीनाक्षी की हत्या की थी। इन दोनों को लगता था कि एक्ट्रेस सम्पन्न परिवार से हैं और उन्हें फिरौती के तौर पर मोटी रकम मिल जाएगी। आरोपी अमित और प्रीति मीनाक्षी को भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर इलाहाबाद ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी थी।

हत्‍याकांड का फ्लैश बैक

बैक नेपाल की रहने वाली मीनाक्षी थापा बेहद खूबसूरत थी। नेपाल से आने के बाद उसने उच्च शिक्षा देहरादून में ली थी। वह मॉडलिंग भी करती थी। खूबसूरत होने के कारण फिल्मों में काम करने के लिए वह मुंबई आ गई। वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट के अंबोली थाना क्षेत्र इलाके में रहती थी। यहां कई टीवी विज्ञापनों में काम किया। पिछले वर्ष छोटी फिल्म फोर जीरो फोर में उसे काम करने का मौका मिला तो उसकी किस्मत खुल गई।

फिल्म हीरोइन में भी जूनियर आर्टिस्ट की भूमिका अदा की। हालांकि, यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। मार्च माह में वह गायब हो गई। उनके परिजनों ने 18 मार्च को अंबोली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुंबई क्राइम ब्रांच को मामला सौंपा गया और फिर रविवार को अमित कुमार जायसवाल व प्रीति एलविना को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह मीनाक्षी को रईस समझते थे, इसलिए रुपये ऐंठने के लिए इलाहाबाद में भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने के बहाने ले आए थे। यहां उस पर काफी रुपये खर्च कर दिए और फिर पता चला कि वह तंगहाल है। खर्च किए गए रुपये को वापस मांगने पर विवाद हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। धड़ को एक सेफ्टी टैंक और सिर को पॉलिथिन में लपेटकर झोला में रखकर चलती बस से बाहर फेंक दिया गया था।

English summary
A team of over half a dozen cops of the Maharashtra Police reached Allahabad late on Tuesday afternoon along with Amit Jaiswal and Preeti Surin, the two accused of Meenakshi Thapa's murder. Police recover the dead body of Meenakshi from the water tank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X