क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव इफेक्‍ट- भाजपा ने भंग की सभी इकाइयां

Google Oneindia News

BJP leaders
लखनऊ। सपा की तर्ज पर अब भाजपा ने सभी जिला, शहर व मण्डल इकाइयां भंग कर दी। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त खाने के बाद पार्टी ने यह एक बड़ा कदम उठाया है। हालांकि भाजपा नेता यह कह रहे हैं जिला इकाइयों को भंग करने का मतलब यह नहीं कि हार की जिम्मेदारी अकेले उनकी थी बल्कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए इकाइयों का गठन दोबारा किए जाने के लिए ऐसा किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पार्टी की जिला, शहर और मंडल इकाइयों के भंग किये जाने का मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि हार का ठीकरा उन पर फोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अब कमेटियों का गठन आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जायेगा।

शाही ने कहा कि हार की समीक्षा के लिये पार्टी नेताओं ने कई बैठके की जिसके बाद यह तय किया गया कि अब लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कमेटियों के गठन में युवकों को खासतौर पर तरजीह दी जायेगी। उनका कहना है कि पार्टी लम्बे समय से अपने पुराने व वरिष्ठï नेताओं के सहारे चुनाव में उतर रही थी लेकिन अब युवाओं को आगे किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हार से सबक लेते हुये लोकसभा चुनाव में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होने कहा कि इसके साथ ही पार्टी के सभी मोर्चो और प्रकोष्ठों की भी जिला शहर व मंडल इकाइयां भंग की गयी हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में काफी मतभेद पैदा हो गये थे।

वरिष्ठ नेताओं ने हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोडऩे की कोशिश की थी। इस चुनाव में पार्टी के मात्र 47 विधायक चुने गये हैं। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही और विधानमंडल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह समेत कई दिग्गज चुनाव में पराजित हो गये।

Comments
English summary
Bhartiya Janta Party has disolved its all units in all the districts of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X