क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में स्‍कूली बस पलटी, एक की मौत कई गंभीर

Google Oneindia News

bus accident
यमुनानगर। हरियाणा के जमुनानगर में एक स्‍कूली बस पलट गयी, जिसमें एक बच्‍चे (अमन) की मौत और 15 बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया है। घायल बच्‍चों के द्वारा बताया जा रहा है कि चालक नशे में था और दुर्घटना के समय मोबाइल पर बात कर रहा था। स्‍थानीय लोगो के द्वारा घायल बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचाया गया, पुलिस दुर्घटना के काफी देर बात पहुंची।

सूत्रों के अनुसार यह बस एमडीवीएम स्‍कूल की थी और इसमे 20 बच्‍चे सवार थे। चालक की गलती के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई, बस पलटने के बाद चालक तुरंत फरार हो गया। चालक नशे में गाड़ी चला रहा था और जिस समय दुर्घटना हुई उस समय वह मोबाइल से बात कर रहा था।

स्‍कूली बस पलटने के बाद स्‍थानीय लोगो ने घायल बच्‍चों को बस से निकाला और पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस बचाव कार्य के काफी देर बात दुर्घटना स्‍थल पर पहुंची। इस पूरी दुघर्टना का कारण स्‍कूल प्रशासन और चालक को बताया जा रहा हैं।

छुटटी वाले दिन स्कूल क्यों खुला

यमुनानगर- एमडीवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेदी, यमुनानगर की महिन्द्रा पिकअप (छोटा हाथी)असंतुलित होकर पेड से टकरा गई जिसमें 6 वर्षीय अमन पुत्र राजकुमार गांव ताहरपुर कलां की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई जबकि एक बच्चा अक्षय अग्रवाल अस्पताल में दाखिल है जहां उसका ईलाज चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार अक्षय की स्थिति खतरे से बाहर है।

बाकी बच्चे ठीक है। वाहन में लगभग 20 बच्चे सवार थे और स्कूल की छुटटी के बाद जैसे ही यह महिन्द्रा पिकअप सडक पर आई तो लेदी चौक के नजदीक ट्राली से बचने के चक्र में असंतुलित हो गई। जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने इस दूर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अग्रवाल अस्पताल में दाखिल मास्टर अक्षय का पूरे ईलाज का खर्चा प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे शीघ्र अति शीघ्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि छुटटी वाले दिन उक्त स्कूल क्यों खुला हुआ था।

Comments
English summary
one school going student were dead and more than dozens were injured in a road accident in Yamuna nagar of Haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X