क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना में घूस की आग में कुमारास्‍वामी ने डाला घी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Gen VK Singh
बेंगलुरु। सेना अध्‍यक्ष जनरल वीके सिंह ने सेना में घूसखोरी के जिस ढेर को आग लगायी है, उस पर चारों तरफ से घी डालने का काम जारी है। आग में घी डालते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी ने दावा किया है कि उनके पिता एचडी देवेगौड़ा जिस समय प्रधानमंत्री थे, उस समय भी कई बिचौलियों ने देवेगौड़ा समेत रक्षा मंत्रालय के जिम्‍मेदार लोगों को घूस देने की पेशकश की थी।

कुमारास्‍वामी का कहना है कि सेना के अधिकारियों को घूस देने का प्रस्‍ताव हमेशा से दिया जाता रहा है, अब किसने घूस ली किसने नहीं यह तो वो खुद जाने, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सेना को कमजोर बनाने के लिए हमेशा से प्रयास होते रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा चिठ्ठी लीक करने वाला देश द्रोही

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि जिस किसी ने भी सेनाध्‍यक्ष का पत्र लीक किया है, वो देश द्रोही है। क्‍योंकि इस बात का फायदा देश के दुश्‍मन आसानी से उठा सकते हैं। एंटनी ने आईबी से कहा है कि वो इस मामले की तह तक जायें और जो भी दोषी हो उसे सामने लायें।

वहीं सेना प्रमुख ने कहा कि चिठ्ठी लीक कर कोई उनकी छवि को खराब करना चाहता है। चिठ्ठी लीक करने की घटना को देश द्रोह करार देना चाहिये व उससे सख्‍ती से निपटा जाये। कुल मिलाकर सरकार और सेनाध्‍यक्ष यह मान चुके हैं कि कोई उनके खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है।

टीम अन्‍ना ने किया वीके सिंह का समर्थन

उधर टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने सेनाध्‍यक्ष वीके सिंह का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि हो सकता है कोई उन्‍हें फंसाने की कोशिश कर रहा हो। उन्‍होंने कहा कि यह मामला वाकई में देश द्रोह का है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिये।

Comments
English summary
Former CM of Karnataka HD Kumaraswamy has claimed that mediators had offered bribe to HD Devegowda when he was PM. Antony has ordered IB for high level probe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X