क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश के हत्यारे विकास को मौज कराने वाले सिपाही निलंबित

Google Oneindia News

Vikas Yadav
दिल्ली (ब्यूरो)। नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे विकास यादव को अस्पताल में मदद करने वाले दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ये दोनों सिपाही दीवाली के दिन अस्पताल में विकास के साथ तैनात किए गए थे। दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। विकास जेल से ज्यादा समय अस्पताल में गुजराता रहा है। हर बार बहाना करके वह अस्पताल में भर्ती हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि नितीश कटारा की मां नीलम कटारा ने बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट को बताया था बीते साल इलाज के दौरान दीपावली की रात विकास साढ़े आठ बजे एम्स से बाहर चला गया था। न्यायमूर्ति गीता मित्तल व न्यायमूर्ति वीके शाली की खंडपीठ के समक्ष दिल्ली सरकार के अधिवक्ता ने बताया कि एम्स में इलाज के लिए भर्ती विकास के अस्पताल से गायब होने का मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। एम्स के रिकार्ड से पता चला है कि विकास पूरी रात एम्स से गायब था। जाहिर है पैसे की बदौलत वह रात भर अपनी मर्जी का मालिक बन गया था। वह कहां गया था, यह किसी को पता नहीं। एम्स के अधिकारी भी चुप हैं।

अस्पताल में विकास की सुरक्षा में तैनात और उसके साथ जाने वाले दो कांस्टेबल को निलंबित करके जांच की जा रही है। वहीं, याची नीलम कटारा के अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष आरोप लगाया कि विशाल बीमारी के नाम पर बत्रा अस्पताल में 524 दिन भर्ती रहा जिसमें से 358 दिन तो बिल का भुगतान न करने के कारण रहा। वहीं, 105 दिन सुबह गया और शाम को वापस आया। इससे स्पष्ट है कि पैसे के बल पर ही उसने जेल की अपेक्षा अस्पताल में कमरे में ज्यादा दिन बिताए। इतना ही नहीं उसका इस दौरान 55 हजार रुपये का फोन बिल भी आया। स्पष्ट है कि वह नियमों का उल्लंघन कर घर और अन्य को फोन करता रहा था। वहीं सरकारी वकील ने बताया कि दोनों पर अस्पताल आने-जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने की 20 लाख रुपये से भी ज्यादा राशि बकाया है। पहले यह राशि 30 लाख थी जिसे घटाकर कम किया गया। इसके बावजूद वे राशि का भुगतान नहीं कर रहे।

Comments
English summary
The city government told the Delhi High Court that two policemen, who were on duty for the security of Nitish Katara murder convict Vikas Yadav on the day of 'Diwali' last year, have been suspended and inquiry was initiated against them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X