क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोबाइल के जरिये रेल टिकट की बुकिंग शुरू

Google Oneindia News

Mobile
नई दिल्ली। जहां गुरूवार को रेलमंत्री मुकुल रॉय ने बढ़ा हुआ किराया वापस लेकर आम लोगों को राहत दी है वहीं गुरूवार से ही आईआरसीटीसी ने मोबाइल द्वारा टिकट बुंकिंग सेवा शुरू करके लोगों को मुस्कुराने का भी मौका दे दिया है। जी हां आईआरसीटीसी की ओर से मोबाइल फोन के माध्यम से रेल टिकटों के बुकिंग स्कीम शुरू कर दी गयी है। गुरूवार को लोकसभा में रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी।

मोबाइल फोन से टिकट बुक करने पर 10 से 20 रूपए अतिरिक्त सेवा प्रभार देना होगा। मोबाइल से टिकट के लिए उपभोक्ता अपने मौजूदा आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए टिकट के ब्यौरे के साथ एक आरक्षण संदेश प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल फोन से रेलवे के टिकट बुक कराने के लिए भारतीय रेलवे खान पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड ने शनिवार को एक मोबाइल वेबसाइट शुरू की।इस वेबसाइट का नाम है डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटआईआरसीटीसीडाटकेडाटइन। अगर आपके फोन पर जी.पी.आर एस लागू है तो आप आसानी से कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट के पैसे डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भरे जा सकते हैं।

बुकिंग के बाद यात्री को रिजर्वेशन के बारे में एक मेसेज मिलेगा जिसमें पीएनआर नम्बर, ट्रेन नम्बर और यात्रा की तिथि सहित टिकट के बारे में पूरा विवरण होगा। मोबाइल पर मिला यह संदेश टिकट की प्रिंट कापी का काम करेगा और यात्री को अपने साथ मोबाइल फोन के जरिए बुक कराई गई टिकट की प्रिंट कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। इसे आप एम टिकट भी कह सकते है।

यात्रा के दौरान उसे बस मोबाइल पर मिले कंफर्म रिजर्वेशन का यह संदेश ही दिखा देना काफी होगा। यात्रियों को पहली बार टिकट रिजर्व कराने के समय अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसके बाद वह अपने आईडी के जरिए टिकट बुक करा सकेगा। मोबाइल फोन के जरिए रेल टिकट बुक कराने पर ई टिकट की तरह स्लीपर क्लास के लिए 10 रुपये और एसी क्लास के लिए 20 रुपये देने होंगे।

Comments
English summary
Finally IRCTC launches rail ticket booking facility on mobile phone‎, Said Railway Minister Mukul Roy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X