क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक, गुजरात में कांग्रेस ने भाजपा को दिये झटके

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Congress secretary Rahul Gandhi
नयी दिल्ली। हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस की झोली में थोड़ी बहुत खुशी आयी है। कांग्रेस ने भाजपा के दो महत्वपूर्ण गढ़ कर्नाटक और गुजरात में सेंध लगाते हुए चिकमगलूर लोकसभा सीट और गुजरात विधानसभा की एक सीट पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज करके भाजपा को झटके दिये हैं। हालांकि आंध्र प्रदेश में तेलंगाना का मुद्दा उसके लिये भारी पड़ गया और वहां पार्टी का सफाया हो गया।

कर्नाटक में असंतोष की आंच से झुलस रही भाजपा से कांग्रेस ने उडुपी चिकमगलूर लोकसभा सीट 45, 724 मतों के भारी अंतर से छीन ली। इस सीट पर 1998 से भाजपा का कब्जा था। इससे भी कहीं अधिक अहम जीत कांग्रेस ने गुजरात में मनसा विधानसभा सीट पर दर्ज की जहां 1995 से भाजपा का कब्जा था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं जबकि गुजरात में अगले आठ नौ माह में ही चुनाव होने हैं।

छह राज्यों की राज्यसभा सीटों पर रविवार को हुए इन उपचुनावों के मतों की गणना आज की गयी। उडुपी चिकमगलूर लोकसभा उपचुनावों में जीत के साथ ही लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ कर 207 हो गयी। कांग्रेस को लेकिन आंध्र प्रदेश में तेलंगाना मुद्दे की भारी कीमत चुकानी पड़ी और वहां हुए सातों विधानसभा उपचुनावों में पार्टी का सफाया हो गया। तेलंगाना क्षेत्र में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपना प्रभुत्व दिखाते हुए चार सीटें जीत लीं जबकि पांचवी सीट उसके समर्थन से एक निर्दलीय ने जीती।

उस क्षेत्र में भाजपा को एक सीट मिली। दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र और कांग्रेस से अलग होकर वाईएसआर कांग्रेस बनाने वाले जगन मोहन रेड्डी ने तटीय आंध्र प्रदेश की कोवूर सीट पर विजय हासिल की। रायलसीमा के कडप्पा क्षेत्र से बाहर यह उनकी पहली जीत है।

इसके अलावा तमिलनाडु में जहां सत्तारूढ अन्ना द्रमुक ने संकरनकोइल विधानसभा सीट बरकरार रखी वहीं ओडिशा में सत्तारूढ बीजू जनता दल ने अथगढ सीट पर अपना कब्जा बनाये रखा। केरल में भी सत्तारूढ कांग्रेस नेतृत्व वाले मोर्चे यूनाइटेड डेमोके्रटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने पीरावोम विधानसभा सीट जीत ली। कर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर लोकसभा सीट पर भाजपा की पराजय पार्टी के लिये बड़ा झटका मानी जा रही है क्योंकि यह सीट मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी। गौड़ा ने राज्य की कमान संभालने के लिये लोकसभा की यह सीट छोड़ी थी।

आज की इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने राज्य के तटीय इलाकों और मलनाड क्षेत्र में अपना प्रभुत्व फिर से कायम कर लिया जबकि पिछले चार आम चुनावों से यहां भाजपा का ही दबदबा बना हुआ था। उडुपी चिकमगलूर लोकसभा सीट पर के जयप्रकाश हेगडे को 3,98,723 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के सुनील कुमार को 3,52,999 मत मिले। वर्ष 1995 से ही भाजपा के कब्जे में रही गुजरात की मनसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बाबूजी ठाकरे ने भाजपा के डी डी पटले को 6000 मतों से हराया।

कांग्रेस ने अपनी इस जीत को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यह सीट राज्य में सत्ता के केन्द्र गांधीनगर का हिस्सा है। राज्य में नवंबर से अबतक हुए ये दूसरे उपचुनाव हैं जिनमें पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा है। इससे पूर्व नवंबर में बेल्लारी में भाजपा के बागी उम्मीदवार बी श्रीमालु ने भाजपा को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए जीत दर्ज की थी।

केरल विधानसभा सीट पर भी जीत सत्तारूढ मोर्चा में प्राण फूंकने जैसी थी। यहां 140 सदस्यीय सदन में अपने एक सदस्य टी एम जैकब की मृत्यु के बाद यूडीएफ के मात्र 171 विधायक ही रह गये थे। इस जीत के साथ ही उसे बहुमत से एक सीट अधिक मिल गयी।

आंध्र प्रदेश में टीआरएस ने अदीलाबाद, स्टेशन घनपुर, कोलापुर और कामारेड्डी विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल की जबकि नागरकुरनूल में टीआरएस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ। इस जीत के साथ ही राज्य विधानसभा में टीआरएस के सदस्यों की संख्या बढ कर 16 हो गयी। भाजपा ने पृथक तेलंगाना राज्य का मुद्दा काफी जोर शोर से उठाया था और महबूबनगर सीट पर उसने एडी से चोटी तक का जोर लगा दिया था और अंतत: यह सीट अपने खाते में कर ली। राज्य से गैर तेलंगाना क्षेत्र की एकमात्र सीट वाईएसआर कांग्रेस के एन प्रसन्न कुमार रेड्डी ने जीती।

यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। इन चुनावों में राज्य की एक प्रमुख पार्टी तेलगु देशम की बुरी हालत रही। तीन सीटों पर उसके प्रत्याशी अपनी जमानत तक गंवा बैठे। दो सीटों पर हालांकि वह दूसरे स्थान पर रही। आंध्र प्रदेश की सात में से पांच सीटों पर उपचुनाव पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर विधायकों द्वारा दिये गये इस्तीफे के कारण कराये गये जबकि महबूबनगर सीट विधायक की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थी।

कावूर में तेलगु देशम विधायक ने जगन रेड्डी के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से वहां उपचुनाव कराना पड़ा। तमिलनाडु की संकरनकोइल (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सत्तारूढ अन्ना द्रमुक के एस मुथुसेल्वी ने द्रमुक प्रत्याशी जवाहर सूर्यकुमार को 68 हजार 744 मतों के भारी अंतर से परास्त किया। द्रमुक, एमडीएमके, डीएमडीके और नौ अन्य प्रत्याशियों की इस उपचुनाव में जमानत जब्त हो गई। मुथुसेल्वी को 94 हजार 977 जबकि सूर्यकुमार को 26 हजार 220 मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई । अन्नाद्रमुक के मंत्री सी करूप्पास्वामी का अक्तूबर 2011 में निधन होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

गुजरात उपचुनाव: कांग्रेस ने भाजपा से मानसा विधानसभा सीट छीनी अहमदाबाद, 21 मार्च : भाषा : नरेंद्र मोदी सरकार को झटका देते हुए विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने आज मानसा विधानसभा सीट पर आठ हजार मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकुर ने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डीडी पटेल को मात दी। हालांकि इस सीट पर नये विधायक का कार्यकाल केवल आठ महीने रहेगा क्योंकि इस साल दिसंबर में अगले विधानसभा चुनावों से पहले यह अंतिम महत्वपूर्ण चुनाव था लेकिन यह चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। यह विधानसभा सीट गांधीनगर के अंतर्गत आती है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, यह टीम कांग्रेस की जीत है। यह जीत उस स्थान से केवल 20 किमी दूर है जहां नरेंद्र मोदी शासन करते हैं और इस जीत से यह साबित हुआ है कि जनता को एहसास हो गया है कि इस सरकार की प्रगति का कथित दावा सही नहीं है। भाषा कांग्रेस ने उडुपी...चिकमंगलूर लोकसभा सीट जीती उडुपी, 21 मार्च :भाषा: कर्नाटक में कांग्रेस ने उडुपी...चिकमंगलूर लोकसभा सीट जीत ली है। कांग्रेस की यह जीत सत्तारूढ़ भाजपा के लिये करारा झटका है। इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के. जयप्रकाश हेगड़े ने 45 हजार 724 मतों से जीत दर्ज की। पूर्व मंत्री हेगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बागी वी सुनील कुमार को शिकस्त दी। भाजपा के लिए यह जबर्दस्त झटका है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने से पहले यह सीट डीवी सदानंद गौड़ा के पास थी। हेगड़े को 3,98,723 मत मिले, जबकि सुनील कुमार के खाते में 3,52,999 वोट आए। भाजपा को चुनावी नुकसान ऐसे समय हुआ है जब बीएस येदियुरप्पा ने खुद को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए बगावत कर रखी है और इस कारण पार्टी संकट में है।

अथगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजद की जीत भुवनेश्वर, 21 मार्च : भाषा : सत्तारूढ बीजू जनता दल के प्रत्याशी रानेंद्र प्रताप स्वैन ने ओडि़शा की अथगढ़़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश चंद्र महापात्रा को आज 47 हजार 390 मतों से करारी शिकस्त दी। चार बार के विधायक रानेंद्र बीजद नेतृत्व और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए प्रोत्साहन बढाने वाली है। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने यहां कहा कि राज्य के पूर्व मंत्री रानेंद्र को 87 हजार 604 जबकि महापात्रा को 40 हजार 214 मत मिले। अठारह मार्च को हुए इस उपचुनाव मंे भाजपा के बिक्रम दास को दो हजार तीन सौ 77 मत मिले। इस उपचुनाव में सात प्रत्याशी खड़े हुए थे।

करीब 12 हजार वोटों से यूडीएफ उम्मीदवार अनूप जैकब ने उपचुनाव जीता कोच्चि, 21 मार्च :भाषा: केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारूढ यूडीएफ गठबंधन ने पिरावोम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है । गठबंधन के उम्मीदवार अनूप जैकब ने 12070 वोटों से जीत हासिल की है । यह जीत मुख्यमंत्री ओमन चांडी के लिये काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है । जहां यूडीएफ उम्मीदवार अनूप जैकब ने 82756 मत हासिल किये वहीं एलडीएफ उम्मीदवार एम जे जैकब 70686 वोट मिले । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के आर राजगोपाल को 3241 वोट मिले । 17 मार्च को हुए इस उप चुनाव में नौ उम्मीदवार मैदान में थे जिसके परिणाम ने चांडी का उत्साहवद्र्धन किया है जो बहुत कम बहुमत से सरकार चला रहे हैं । यूडीएफ और माकपा के नेतृत्वा वाले यूडीएफ दोनों ने ही अनूप के पिता और पूर्व मंत्री टी एम जैकब के निधन से खाली सीट पर जीत हासिल करने के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था । इस बार यहां पर रिकार्ड 86.3 प्रतिशत मतदान हुआ । यह चुनाव दोनों ही गठबंधनों के लिये ही काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि 140 सदस्यीय विधानसभा में टी एम जैकब के निधन के बाद यूडीएफ की संख्या घटकर 71 हो गयी थी जबकि हाल ही में नेय्याटिंकारा के इस्तीफा देने के बाद एलडीएफ की संख्या घटकर 67 रह गई थी।

संकरनकोइल उपचुनाव में अन्नाद्रमुक की शानदार जीत चेन्नई, 21 मार्च : भाषा : जयललिता के नेतृत्व वाली पार्टी अन्नाद्रमुक ने आज संकरनकोइल :सुरक्षित: विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा। पार्टी प्रत्याशी एस मुथुसेल्वी ने द्रमुक प्रत्याशी जवाहर सूर्यकुमार को 68 हजार 744 मतों के भारी अंतर से परास्त किया। मुथुसेल्वी को 94 हजार 964 जबकि सूर्यकुमार को 26 हजार 220 मत मिले। वाइको की नेतृत्व वाली एमडीएमके पार्टी के प्रत्याशी सदन तिरूमलाई कुमार 20 हजार 675 मतों के साथ तीसरे जबकि डीएमडीके के उम्मीदवार मुथुकुमार 12 हजार 144 मतों के साथ चौथे नंबर पर रहे। द्रमुक, एमडीएमके, डीएमडीके और नौ अन्य प्रत्याशियों की इस उपचुनाव में जमानत जब्त हो गई। जयललिता ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया । अन्नाद्रमुक के मंत्री सी करूप्पास्वामी का अक्तूबर 2011 में निधन होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

Comments
English summary
The Congress has something to cheer after its recent poor showing in the UP Assembly elections. It won a Lok Sabha seat in Udupi in Karnataka and wrested an assembly seat Mansa in Gujarat, two strong BJP ruled states, in the recently held by-elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X