क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नर्म अखिलेश का कड़ा रुख, कई कार्यकर्ता पार्टी से बाहर

Google Oneindia News

Chief minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav
लखनऊ। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उत्पात मचाने वाले पांच और सपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी ने अनुशासन का डंडा चलाते हुए चेतावनी दी है कि यदि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो किसी का बक्शा नहीं जायेगा।

यूपी में सूबे की कमान संभालने के लिए गत 15 मार्च को जब सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शपथ ली थी, उस दौरान उत्साह में चूर सपा कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण के बाद मंच पर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान शपथ लेने वाले कई मंत्रियों का भी नाम शामिल था, लेकिनउन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और कई कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था।

इस प्रकरण पर जांच के बाद कई और नाम सामने आये, जिसमें सोनभद्र के घोरावल के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बाबूलाल तथा मेरठ के चार कार्यकर्ता वसीम राहुल, शरवत चौधरी अमीर अहमद सिद्दीकी और इजहार खां का नाम प्रमुख है। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर इन सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे पूर्व शपथ ग्रहण के समय उपद्रव करने के मामले में अखिलेश यादव दस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर चुके हैं।

इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने के साथ ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी अनुशासनहीनता में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं पार्टी के झंडे के गलत इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया है। पार्टी की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि यदि कोई कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लगाते पाया गया तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। सूत्रों की मानें तो इस पर और कड़ाई करने के लिए पार्टी नये नियम-कानून भी बनाने जा रही है।

English summary
Here is the example of hard decisions by soft heart Akhilesh Yadav over the ruckus created during the oath ceremony of chief minister at Lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X