क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंद हुआ एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका का प्रिंट संस्करण

Google Oneindia News

Encyclopaedia Britannica Book
दिल्ली (ब्यूरो)। आज किंडल का युग है। बच्चे क्या सभी किताबें मोबाइल और किंडल पर पढ़ना चाहते हैं। किताबें पढ़ने का नया युग आ चुका है। जाहिर है कागजी किताबों पर संकट मंडरा रहा था। इस संकट के बीच आज एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका ने अपने प्रिंट संस्करण बंद करने की दुखद घोषणा की है। डिजिटल युग में प्रकाशन की दुनिया में यह अब तक का सबसे बड़ा सदमा है। इस तरह 244 साल के इतिहास का आज अंत हो गया।

एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका का पहला प्रकाशन एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड )1768 में हुआ था। तबसे लगातार इसका प्रकाशन होता रहा है। आज ब्रिटानिका के संचालकों ने कहा कि अब यह ज्ञान का भंडार सिर्फ आनलाइन ही उपलब्ध होगा। अब तक एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका की 70 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं। एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के प्रेसिडेंट जार्ज काउज कहते हैं कि 1990 में 1.20 लाख प्रतियां बिकीं थीं। फिलहाल एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के आनलाइन संस्करण देखने के लिए 70 डालर प्रति वर्ष के हिसाब से खर्च करने पड़ते हैं। कंपनी ने कहा है एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका का पिछला

प्रिंट संस्करण बिक्री के लिए अभी भी उपलब्ध है। अभी चार हजार प्रतियां बचीं हैं। 32 वॉल्यूम की कीमत 1400 डालर है। जार्ज काउज ने कहा प्रिंट संस्करण अब बहुत घाटे का सौदा हो गया है। इस लिए इसे अब जारी रख पाना संभव नहीं था। हालांकि 1994 में ही ब्रिटानिका आनलाइन हो गई थी। भीषण घाटे के बावजूद प्रिंट संस्करण को घसीटा जा रहा था।

आनलाइन में इसकी साइट पर जबरदस्त ट्रैफिक भी है। पिछले साल 4.50 करोड़ लोगों ने इसकी साइट को देखा । रोज इसको एक करोड़ हिट्स मिलते हैं। काउज कहते हैं लोग सही जानकारी के लिए हमेशा ब्रिटानिका का ही सहारा लेते रहे हैं और लेते लेंगे। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है दुनिया से कागजी किताबें खत्म हो जाएंगी लेकिन इतना तय है कि ये महत्वहीन होती जा रहीं हैं। एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका को अपडेट करने के लिए 100 पूर्णकालिक संपादकों और 4,000 से अधिक विशेषज्ञ जुटे रहते हैं। ब्रिटानिका का पहला संस्करण 1768 में आया था। एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड ) में इसे लोगों ने काफी पसंद किया । हालांकि पहले के संस्करणों में अशुद्धि, पूर्वाग्रह, या खराब लेखन की तमाम शिकायतें आईं थी। वक्त के साथ कई बार इसका मालिकाना हक बदला। इक्लोपीडिया ब्रिटानिका के वर्तमान मालिक है जैकी साफरा। वह अभिनेता भी है। ब्रिटानिका ने हमेशा स्वीकार किया है कि गलतियां अपरिहार्य हैं। हाल ही , ब्रिटानिका ने पिछले संस्करण में लिखा था कि कि ब्रिटानिका त्रुटि मुक्त है, हम इस तरह का दावा कभी नहीं करते । पर हकीकत है कि सारी दुनिया मानती है कि सामान्य ज्ञान के लिए इससे पहले सर्व मान्य कोई रेफरेंस नहीं है।

Comments
English summary
Encyclopaedia Britannica Inc. said Tuesday that it will stop publishing print editions of its flagship encyclopedia for the first time since the sets were originally published more than 200 years ago.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X