क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किंगफिशर को क्रैश होने से नहीं बचाएगी एसबीआई

Google Oneindia News

kingfisher
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि आर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी किंगफिशर को अतिरिक्त रिण देने की भारतीय स्टेट बैंक की कोई योजना नहीं है। मुखर्जी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने सूचित किया है कि वर्तमान में, किंगफिशर एयरलाइंस को अतिरिक्त रिण देने की उसकी कोई योजना नहीं है।

मुखर्जी ने जयप्रकाश नारायण सिंह के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। सिंह ने सवाल किया था कि क्या किंगफिशर कंपनी को 1500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त रिण राशि मंजूर करने की स्टेट बैंक की कोई योजना है? गौरतलब है कि नकदी संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए फिर से संकट पैदा हो गया है क्योंकि वेतन के भुगतान में देरी का विरोध कर रहे कई पायलट और अन्य कर्मचारियों के नहीं आने से उसकी कम से कम 30 उड़ानें रद्द की गईं या दूसरी उड़ानों के साथ जोड़ी गईं।

सूत्रों ने बताया कि मुंबई से कम से कम 13 उड़ानें रद्द की गईं जबकि कोलकाता से आज एक भी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ।दिल्ली से तय नौ उड़ानों को या तो रद्द किया गया या फिर दूसरी उड़ानों के साथ जोड़ा गया। सबसे व्यस्त मुंबई-दिल्ली क्षेत्र में सिर्फ तीन सीधी उड़ानों का परिचालन किया गया जबकि इस वायुमार्ग पर सालाना सात उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। उड़ानों के बाधित होने की बात को स्वीकार करते हुए किंगफिशर ने पीटीआई से कहा कि वेतन में देरी के कारण कर्मचारियों के विरोध के मद्देनजर कुछ विमानों को रद्द किया गया है।

English summary
State Bank of India (SBI) has no plan to provide fresh loan to the cash-strapped Kingfisher Airlines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X